मोदीनगर, 24 फरवरी: मोदीनगर के ग्राम सीकेडा हज़ारी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देववृत धामा के नेतृत्व में मोदीनगर क्षेत्र का 13वां पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन, संविधान में दिए गए अधिकारों और उन पर मंडरा रहे खतरों पर चर्चा की गई। साथ ही, भाजपा सरकार द्वारा इन अधिकारों को छीने जाने की कथित कोशिशों, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजनाओं एवं दलितों के हक की लड़ाई को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष देववृत धामा ने भाजपा सरकार को जनविरोधी और विशेष रूप से दलित एवं पिछड़ा विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पिछड़ों, दलितों और बाबा साहेब के अनुयायियों को नफरत की दृष्टि से देखती है। सरकार की हर योजना मेहनतकश वर्ग के खिलाफ है और निजीकरण के नाम पर सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों को बंद किया जा रहा है और उनके बजट का इस्तेमाल मेलों में किया जा रहा है।
पूर्व समाजवादी सरकार के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम में सभासद प्रदीप शर्मा, व्यापार सभा के जिला सचिव अंकुर सक्सेना और एडवोकेट संजीव कौशिक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में आज़म खान द्वारा महाकुंभ मेले की बेहतर व्यवस्था की गई थी, जिसमें किसी बड़ी दुर्घटना की कोई खबर नहीं थी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल रेलवे स्टेशन पर एक छोटी सी घटना हुई थी, जिस पर आज़म खान ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। वहीं, वर्तमान सरकार में हुई घटनाओं पर कोई खेद या माफी तक नहीं जताई गई।
कई नेताओं ने रखे अपने विचार
इस चर्चा में विधानसभा सचिव मुनीश ठेकेदार, बादल ठेकेदार, राजकुमार, संजय, देवनारायण, अखिलेश, सचिन, फूलचंद, रिजवान कस्सार और अभिषेक खन्ना सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनहितकारी बताते हुए दलितों और पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।