अगस्त 2024 में, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की सगाई की खबर साझा करते हुए उनके रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। लंबे समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा, लेकिन अब यह जोड़ी अपने प्यार, शादी और रिश्ते पर खुलकर बात करने से नहीं हिचकती।
हाल ही में, नागा चैतन्य ने जी5 के शो जयम्मू निश्चयमुरा में जगपति बाबू के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उनकी और शोभिता की मुलाकात कैसे हुई। चैतन्य ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई थी।
इसे भी पढ़ें: ‘अपनी पैंट उतारो…’, महेश भट्ट ने बयां किया बचपन का सबसे दर्दनाक हमला, रूह कांप उठेगी!
चैतन्य ने कहा, ‘हमारी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टनर से वहां मिलूंगा। मैं उसके काम से पहले से परिचित था। एक दिन मैंने अपने क्लाउड किचन ‘शोयू’ के बारे में एक पोस्ट डाली, जिस पर उसने एक इमोजी के साथ टिप्पणी की। वहीं से हमारी बातचीत शुरू हुई और फिर हम मिले।’
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह किस चीज के बिना नहीं रह सकते, तो मुस्कुराते हुए उन्होंने जवाब दिया, ‘शोभिता, मेरी पत्नी।’
इसे भी पढ़ें: Karan Kundra को ‘इस्तेमाल’ करने के आरोप में घिरीं Anusha Dandekar, पुराना वीडियो वायरल
नागा ने यह भी बताया कि उनके बीच एक बार ‘थंडेल’ फिल्म के गाने ‘बुज्जी थल्ली’ को लेकर हल्का-फुल्का मतभेद भी हुआ था। उन्होंने कहा, ‘वह गाने की वजह से मुझसे नाराज थीं, क्योंकि ‘बुज्जी थल्ली’ उनका दिया हुआ उपनाम था। उन्हें लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से इसे फिल्म में इस्तेमाल करने को कहा है। उन्होंने कुछ दिनों तक मुझसे बात नहीं की, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था।’
दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने दिसंबर 2024 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर ली। यह जोड़ा 2022 से रिलेशनशिप में था, लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखा। गौरतलब है कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन अक्टूबर 2021 में दोनों का तलाक हो गया।