Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयNagpur violence: जो लोग अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम..., प्रियंका चतुवेर्दी का...

Nagpur violence: जो लोग अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम…, प्रियंका चतुवेर्दी का फडणवीस पर तंज

नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा हिंसक संघर्ष भड़काने के लिए विहिप और बजरंग दल का इस्तेमाल करती है। विधानसभा में मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण और नितेश राणे के बेतुके बयानों पर कार्रवाई कब होगी? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्होंमे सवाल किया कि जो लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम नहीं रख पा रहे, वे कहीं और कैसे कायम रख पाएंगे?
 

इसे भी पढ़ें: नागपुर हिंसा के सबसे अहम किरदार औरंगजेब के कब्र की कहानी क्या है? कैसे ये महाराष्ट्र की राजनीकि का सेंटर प्वाइंट बन गया

चतुवेर्दी ने संदेह जताते हुए कहा कि फिर शायद उन्होंने उस क्षेत्र में प्रयोग किया जहां उन्हें पूरा भरोसा था कि वे राजनीतिक लाभ उठा सकते हैं। मैंने कल संस्कृति मंत्रालय से पूछा कि क्या देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए उनसे संपर्क किया है। उन्होंने मुझे बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। डबल इंजन वाली सरकार चाहे तो मिनटों में कब्र हटा सकती है। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह देश में संघर्ष की एक बड़ी साजिश बन गई है।
 

इसे भी पढ़ें: Nagpur Violence: दंगाईयों की करतूत, हिंसा के बीच महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, अश्लील इशारे और कमेंट भी किए गए

नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने बताया कि दोपहर बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में दो हजार से अधिक सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) द्वारा पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में गश्त की जा रही है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments