नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का वह नाम हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई। अभिनेता ने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए, जो यादगार हो गए। हालांकि शुरूआती दौर में एक्टर को काफी संघर्ष का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी। आज यानी की 19 मई को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में 19 मई को 1974 को नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म हुआ था। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। वहीं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। जिसके चलते उनके शुरूआती दिन स्ट्रगल भरे रहे। उन्होंने एक समय पर सड़कों पर धनिया बेचने का भी काम किया है। इसके अलावा वह वडोदरा में एक कंपनी में वॉचमैन की नौकरी करते थे। लेकिन नवाज के मन में अभिनय का जुनून भरा था। जिसके चलते उन्होंने मुंबई का रुख किया।
रिजेक्शन का किया सामना
मुंबई में शुरूआती दौर नवाजुद्दीन के लिए संघर्ष और मुश्किल भरा रहा था। शुरूआत में उनको छोटे-मोटे किरदार मिले, जिससे उनको ज्यादा पहचान नहीं मिली। साथ ही नवाजुद्दीन को ऑडिशन में कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और थिएटर व छोटे-मोटे रोल्स से अपनी कला को निखारने का काम किया।
ऐसे मिली पहचान
साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को असली पहचान मिली। इस फिल्म में नवाज के किरदार ‘फैजल खान’ से वह रातों-रात स्टान बन गए। जिसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘मांझी द माउंटेन मैन’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘कहानी’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों दमदार एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हर किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि दर्शन उनमें खो जाते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और टैलेंट के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। वर्तमान समय में उनकी नेटवर्थ 160 करोड़ के आसपास है। वहीं अभिनेता का मुंबई में करोड़ों का बंगला है। वह एक लैविश लाइफ जीते हैं।