Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeखेलNeeraj Chopra League 2025 final: आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा, जानें...

Neeraj Chopra League 2025 final: आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां फ्री में देखें इवेंट?

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक बार फिर डायमंड लीग फाइनल 2025 में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। बता दें कि, ये मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के लेट्जिग्रुंड स्टेडियम में होगा। ये वही जगह जहां नीरज ने तीन साल पहले अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता था। 
वहीं 2023 और 2024 में उन्हें उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, इस जीत की बात करें तो नीरज के लिए शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई थी। 
वहीं मई में उन्होंने दोहार में 90.23 मीटर का थ्रो कर 90 मीटर की दीवार तोड़ी, हालांकि वह वेबर से पीछे रहे। जून में उन्होंने पेरिस में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ बाजी मारी और साबित किया कि वह खिताब के प्रबल दावेदार हैं। 
नीरज चोपड़ा का मुकाबला कब है?
नीरज चोपड़ा का मुकाबला गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को भारतीय समयानुसार रात 11.15 बजे है। 
कहां देखें डायमंड लीग का फाइनल मैच का लाइव?
डायमंड लीग का यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में ये मुकाबला किसी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। 
रोमांच से भरपूर रहेगा फिनाले
नीरज के अलावा डायमंड लीग के फाइनल में एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, ओलंपिक चैंपियन वालकॉट, जूलियस येगो और मेजबान स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड भी शामिल हैं। इस बार 7 खिलाड़ियों की लाइन अप में दुनिया के टॉप-10 भाला फेंक खिलाड़ियों में से 6 शामिल हैं, तो मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments