यरूशलम । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध विराम समझौते से पीछे हटने की धमकी दी और सैनिकों को निर्देश दिया कि अगर आतंकवादी समूह शनिवार को और अधिक बंधकों को रिहा नहीं करता है तो वे हमास के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहें। हमास ने सोमवार के अपने आरोपों को दोहराते हुये कहा कि इजराइल युद्ध विराम की शर्तों को पूरा करने में विफल रहा है, तथा उसकी योजना तीन और बंधकों की रिहाई में देरी करने की है।
इसने आरोप लगाया था कि इजराइल गाजा में स्वीकृत संख्या में टेंट लगाने एवं अन्य सहायता मुहैया कराने की अनुमति नहीं दे रहा है। बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इजराइल से और अधिक बंधकों की रिहा करने की अपील की थी। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात के बाद आशंका जतायी थी कि उनकी मांग के अनुसार हमास शेष सभी बंधकों को रिहा नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के बारे में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वे समय-सीमा के भीतर कार्रवाई कर पायेंगे। वे सख्त रवैया अपनाना चाहते हैं। हम देखेंगे कि वे कितने सख्त हैं।’’ युद्ध विराम समझौते के प्रभावी होने के बाद से हमास ने 730 से अधिक फलस्तीनी कैदियों के बदले 21 बंधकों को रिहा किया है।