Sunday, July 13, 2025
spot_img
Home Blog Page 1452

झज्जर: रजत पदक विजेता पावर लिफ्टर दिनेश का अभिनंदन

0

9a68e4856bae1386219da30227b9857a

झज्जर, 14 नवंबर (हि.स.)। जिला के गांव कसार के खिलाड़ी दिनेश ने हाल ही में संपन्न हुई ऑल इंडिया बीएसएनल चैंपियनशिप के पावरलिफ्टिंग गेम्स में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का गुरुवार काे गांव पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। असम राज्य के गुवाहाटी शहर में 11 से 13 नवंबर तक ऑल इंडिया बीएसएनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत बीएसएनल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर से सैकड़ो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप के पावरलिफ्टिंग खेल में बहादुरगढ़ के कसार गांव निवासी खिलाड़ी दिनेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जिसकी बदौलत दिनेश ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया है। दिनेश बीएसएनएल के बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय में टेलीकॉम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। बचपन से ही उनकी खेलों में रुचि रही है। दिनेश पावरलिफ्टिंग के साथ-साथ कबड्डी भी खेलते हैं और कबड्डी के खेल में भी वह कई पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ अपने कोच नीरज शर्मा को भी दिया है।कोच नीरज शर्मा का कहना है कि खिलाड़ी दिनेश बेहद प्रतिभावान है। कुछ समय पहले ही उन्होंने पावर लिफ्टिंग खेल खेलना शुरू किया है। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि दिनेश का चयन जनवरी 2025 में होने जा रहे हैं ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग गेम्स के लिए भी हुआ है। जिसके लिए दिनेश ने अभी से मेहनत करनी शुरू कर दी है। कोच नीरज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय मे दिनेश अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेकर अपने गांव और हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी जरूर रोशन करेगा।

समय के साथ मधुमेह से बचा जा सकता है; इन 7 लक्षणों को तुरंत पहचानें

0

Diabet Soo Dp 768x432.jpg

मधुमेह आजकल एक गंभीर बीमारी बन गई है, जिससे दुनिया भर में कई लोग प्रभावित हैं। खासकर भारत में पिछले कुछ सालों से डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके कारण, भारत को वर्तमान में मधुमेह की विश्व राजधानी माना जाता है।

ऐसे में लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस 2024 के रूप में मनाया जाता है।

आज हम बात करेंगे डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों के बारे में

बहुत अधिक थकान महसूस होना
अनियंत्रित मधुमेह किसी व्यक्ति के ऊर्जा स्तर को प्रभावित कर सकता है, जिससे उन्हें सामान्य से अधिक थकान महसूस होने लगती है।

बार-बार पेशाब आना
अगर आपको बार-बार पेशाब आता है या बहुत ज्यादा प्यास लगती है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। उच्च रक्त शर्करा के स्तर के कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता होती है, जो आमतौर पर अत्यधिक प्यास के कारण होता है।

धुंधली दृष्टि
यदि आप धुंधली दृष्टि की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। क्योंकि यह डायबिटीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है। ऐसा तब होता है जब रक्त शर्करा का स्तर तेजी से बढ़ता है। आंखों से संबंधित अन्य लक्षणों में काले धब्बे का दिखना या कभी-कभी दृष्टि की हानि शामिल है।

अचानक वजन कम होना
अगर आपका वजन बिना किसी प्रयास के अचानक कम हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें। क्योंकि वजन कम होना डायबिटीज का शुरुआती संकेत हो सकता है।

बार-बार संक्रमण होना
हाई ब्लड शुगर के कारण बार-बार संक्रमण होना भी मधुमेह का संकेत है। इससे विशेष रूप से जननांग यीस्ट संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

झुनझुनी, हाथ और पैर में दर्द
उच्च रक्त शर्करा का स्तर तंत्रिका क्षति का कारण बन सकता है, जिससे पैरों और कभी-कभी बाहों में सुन्नता, झुनझुनी या दर्द हो सकता है।

 सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री   वर्मा ने धान खरीद का किया शुभारम्भ

0

Ada2126fde20e3b6fe6a8fd64b6a36b4

रायपुर 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज गुरुवार काे तिल्दा विकासखंड के ग्राम सांकरा में विधिवत पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य पर धान खरीद का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक धान खरीद का आज प्रदेश में प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों के जीवन में समृद्धि, आत्मनिर्भरता, विकास और खुशहाली के लिये योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य के सभी 2739 उपार्जन केंद्रों में आज 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान क्रय किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सांकरा उपार्जन केंद्र में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।

उल्लेखनीय हो कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बडे़ कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। इसके लिए 07 नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था आरंभ कर दी गई है। खरीद सीजन में लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बडे़ कृषकों को 3 टोकन की पात्रता होगी। खरीद केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट की व्यवस्था किया गया है। खरीद केंद्रों से धान का उठाव मिलर एवं परिवहनकर्ता के माध्यम से समयानुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। सभी खरीद केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर किसानों के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय करने आये किसानों को किसी भी समस्या या शिकायत के निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान हेतु मार्कफेड द्वारा राशि की व्यवस्था कर ली गई है। समितियों में राशि आहरण हेतु ‘‘माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी दी जा रही है, जिससे कि किसानों को सुविधा हो। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जायेगी।

कानपुर: केडीए ने की बड़ी कार्रवाई, चौदह अवैध निर्माण सील 

0

19d4feabcdf58384366820125a677507 (1)

कानपुर,14 नवम्बर(हि.स.)। अवैध निर्माणों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर 14 अवैध भवनों एवं बेसमेंट को सील कर दिया गया। यह जानकारी केडीए के विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन एक सत शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि ऐसे भवनों तथा बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिन्हे वगैर मानचित्र स्वीकृत निर्माण कराया जा रहा था या संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के क्रम में कंधी मोहाल मोहल्ले में मो. नईम के निर्माणाधीन भवन को सील किया गया। इसी क्रम में मोहम्मद नफीस, मो. माइले आलम, मो. जावेद के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह चमनगंज में हसरत मोहानी कम्पाउण्ड के बेसमेंट तथा अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। इसके बेसमेंट में अवैध रूप से गद्दा बनाने का कारखाने का संचालन हो रहा था, उसे सील कर दिया गया। अनवर खान हसरत मोहनी कम्पाउंड के बेसमेंट में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर अवैध से चप्पल कारखाना का संचालन किया जा रहा। जिसे आज केडीए ने सील बंद कर दिया। अशरफ खान के उक्त भवन के बेसमेंट में अवैध रूप से साइकिल रिक्शा के पहिया का कारखाना का संचालन किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।

इसी क्रम में हबीबुर्रहमान खान परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेंट तथा 05 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किए जा रहे चमड़े के कारखाना को सील किया गया। मो. अवकार परिसर में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर बेसमेंट में अवैध निर्माण को सील किया गया। सरफराज परिसर संख्या-100/158 कर्नलगंज में बेसमेंट तथा 7 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से रेडीमेड़ कपड़ा बनाने को सील कर दिया गया।

परवेज परिसर,आरिफ पुत्र जमीर अहमद परिसर संख्या-99/233 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 5 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से रेडीमेड़ कपड़ा बनाने का कारखाना को सील कर दिया गया।

अदनान अंसारी परिसर संख्या-99/302 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किए जा रहे बिस्कुट कारखाना को सील किया गया। मो. आगम परिसर संख्या-99/285 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेंट में अवैध रूप से मशीन बनाने के कारखाने को सील किया गया।

इस कार्यवाही के समय विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन एक सत शुक्ला, कानपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता संदीप मोदनवाल, अवर अभियन्ता जनार्दन सिंह, अवर अभियन्ता कैलाश सिंह, प्राधिकरण टीम उपस्थित रही।

बिरजा इंटर कॉलेज में छात्रों ने बाल मेले में दिखाई अपनी प्रतिभा

0

A36a15af7e6ae4b8531099f213d11673

उत्तरकाशी, 14 नवंबर (हि.स.)। बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित बाल मेले ने छात्रों की प्रतिभा को निखारा। अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज का बच्चा देश का भविष्य है। इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने मेले में लगे स्टालों को देखकर छात्रों की प्रशंसा की और इसके लिए नौनिहालों की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान अपने -अपने स्टालों पर छात्र -छात्राओं ने दर्शकों से खुलकर बातचीत की।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिह्न के साथ-साथ ग्यारह ग्यारह सौ रुपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि हाथों से सम्मानित किया है।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक शंकर दत्त घिल्डियाल ने मुख्य अतिथियों का को बैज अलंकृत कर स्मृति चिह्न भेंट किया, जिसके बाद में उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों का परिचय करवाया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा। बाल मेले में बाल कलाकारों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमें कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में हितेश चन्द, अंकित घलवान, प्रियाँशु पैन्यूली, कक्षा 12 से प्रशंशा, स्नेहा पंवार, हेमन्त बिष्ट को सम्मानित हुई है।

कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, समुन बडोनी, गंभीर पाल परमार, राजेन्द्र थपलियाल, चेयन सिंह मेहर, विक्रम रावत, दयाराम यादव, राजेश, मेला अधिकारी सुशील उनियाल, अमित पंवार, विपिन पंवार, लौटा कोठारी, कृष्णा सकलानी, रेखा घिल्डियाल, कुनाल, सतिश कुकरेती, आदि उपस्थित रहे।

मुरादाबाद में कार्य करने पर मुझे बार का पूर्ण सहयोग लगातार मिला : जिला जज

0

Fe0b3025e4e87a3f0c8222aabc0ee180Fe0b3025e4e87a3f0c8222aabc0ee180

मुरादाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वावधान में गुरुवार को बार सभागार में जिला जज डाॅ. अजय कुमार द्वितीय का विदाई समारोह आयेजन किया गया। इस दौरान बार के पदाधिकारियों ने जिला जज को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। मुरादाबाद के जिला जज डाॅ. अजय कुमार का ट्रांस्फर मुजफ्फरनगर में जिला जज के पद पर हो गया है।

जिला जज डाॅ. अजय कुमार ने कहा कि उन्हें मुरादाबाद में कार्य करने में बार का पूर्ण सहयोग लगातार मिला। इस मौके पर दि बार एसोसिएषन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा बबली व महासचिव अभिषेक भटनागर ने जिला जज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला जज महोदय का सहयोग सदैव याद रहेगा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनपद न्यायाधीश का मुरादाबाद में 3 वर्षीय कार्यकाल स्मरणीय रहा। बार और बेंच के बीच रिश्ते मजबूत रहे हैं आगे भी ऐसा ही रहेगा।

दो दिवसीय फिल्म महोत्सव, नरेन्द्र ठाकुर उद्घाटन, भारतीय सिनेमा महोत्सव, फिल्म महोत्सव 2023, सिनेमा की दुनिया, फिल्में और कला, फिल्म महोत्सव में नरेन्द्र ठाकुर, सिनेमा उत्सव अनुभव, फिल्म उद्योग के नए चेहरे, महान फिल्मों का महोत्सव

0

C57f46fc5431fcc48701c4dbf9f7ce22

लखनऊ, 14 नवंबर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीए फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 16 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर करेंगे। इस फिल्म ​महोत्सव का आयोजन अवध चित्र साधना और बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख डा. लोकनाथ ने दी।

डा. लोकनाथ ने बताया कि इस आयोजन से फिल्‍म जगत में युवा प्रतिभाओं को आने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों से महिला सशक्तिकरण,रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्‍बकम, पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा सम्‍बंधी नवाचार एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर वृत्‍तचित्र, शॉर्ट फिल्म्स, बाल फिल्में और कैम्‍पस फिल्में आमंत्रित की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये पूर्व निर्धारित अवधि में 75 फिल्में आ चुकी हैं। फिल्म जगत से जुड़े विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की विभिन्न श्रेणियों में चयन करने के उपरांत उन्हें अवध चित्र साधना की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अवध चित्र साधना के सचिव फिल्म अरुण त्रिवेदी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इस विधा से जुड़े नवोदित विद्यार्थी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के स्वत्व जागरण, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर पर महिला से बदसलूकी का आरोप, एफआईआर

0

469214ed04cd4fa80439f672cc031579 (2)

शिमला, 14 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस महकमे के एक सब इंस्पेक्टर पर उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप जड़ा है।

शिमला निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी एक सहेली के साथ छोटा शिमला स्थित अपने दफ्तर से निकलकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने बाजार जा रही थी। उसी समय ओक ओवर की दिशा से आ रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और कहा कि अब मैं कोर्ट से फ्री हो गया हूं, तुम सबको देख लूंगा। यह सुनकर वह डर गई। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपित ने उसे धमकी भी दी और पहले भी वो कई बार धमका चुका है।

पीड़िता की इस शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पिकअप का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराए चार वाहन, चालक की मौत 

0

8876489ce00d6d9fdf61ed1c773f047e (1)

देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। आशारोड़ी में चेकपोस्ट के पास बुधवार की रात एक पिकअप वाहन का अचानक ब्रेक जाम होने से पीछे से आ रहे कंटेनर समेत चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पुत्र समेत अन्य चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।

दरअसल, सहारनपुर के बनगड़ी निवासी सुखदेव सिंह पिकअप वाहन पर सफेद कडू (कच्चा पेठा) लाद कर अपने पुत्र सुधांशु के साथ देहरादून आ रहा था। बुधवार की देर रात आशारोड़ी पहुंचते ही चेकपोस्ट के पास अचानक उसके वाहन पिकअप का ब्रेक जाम हो गया। पिकअप वाहन के अचानक रुकने से पीछे से आ रहे ट्रक और कार आपस में टकरा गए। इसी बीच देहरादून की तरफ आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर भी सभी को टक्कर मारते हुए पिकअप से जा टकराया। इससे पिकअप और ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गया। हादसे में पिकअप चालक सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई और बगल में बैठा उसका पुत्र सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कंटेनर के बैरियर से टकराने के कारण वहां खड़े जीएसटी विभाग के कर्मचारी सुमन दास और नवीन मेहर के साथ एक पीआरडी जवान भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सुखदेव के शव को पिकअप से बाहर निकाला। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। क्षेत्रवासियों ने चेकपोस्ट पर लगाए गए बैरियर को भी हादसे का कारण बताया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हादसे के वक्त वहां पर अधिकारी नहीं थे। ऐसे में कोई चेकिंग नहीं चल रही थी और न ही किसी वाहन को रोका गया। कुछ कर्मचारी चेकपोस्ट पर तैनात थे।

मदिरा उपभोक्ता की सहूलियत का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप नम्बर जारी

0

97ccf6c5893bf5f3f30ae890f8b6857b

लखनऊ, 14 नवम्बर (हि.स.)।आबकारी आयुक्त डाॅ. आदर्श सिंह ने मदिरा उपभोक्ता की सहूलियत का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप नम्बर 9454466004 जारी किया है। जिस पर मैसेज भेजकर बिक्री के मूल्य से जुड़ी गड़बड़ी को सूचित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 14405 पर भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने मदिरा दुकानदारों को निर्देशित करते हुए बीयर, अंग्रेजी व देशी मदिरा के विक्रय के लिए पॉश मशीनों के माध्यम से जांच अनिवार्य किया है।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि ग्राहक, उपभोक्ताओं के लिए विशेषकर प्रत्येक बीयर की दुकानों पर कैन या बोतल को अनिवार्य रूप से स्कैन कर प्राप्त करने की एडवाइजरी चस्पा कराए। डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा को बढ़ावा देने एवं ओवर रेटिंग की सम्भावना को रोकने के उद्देश्य से मदिरा के प्रत्येक फुटकर अनुज्ञापन पर यूपीआईडी, क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। मदिरा की किसी फुटकर दुकान पर डिजिटल पेमेन्ट की व्यवस्था न हो, तो तत्काल स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने के अतिरिक्त उपरोक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।