Saturday, December 27, 2025
spot_img
Home Blog Page 2702

नई दिल्ली में आयोजित होगा तीन दिवसीय आसियान—भारत स्टार्टअप फेस्टिवल

0

4b066ee10738b2ffc04a2aa2f3d773d3 (2)

कानपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। नई दिल्ली विवांता ताज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आसियान—भारत स्टार्टअप फेस्टिवल 2024 की मेजबानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर करेगा। यह कार्यक्रम 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को आईआईटी कानपुर की मीडिया सम्पर्क अधिकारी रुचा खेडेकर ने दी।

उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर का स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर , विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सहयोग से होगा। जो वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत 10 आसियान देशों के उद्यमियों और नव प्रवर्तकों को एक साथ लाएगा।

इस कार्यक्रम में डीप-टेक और सस्टेनेबल नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें 60 भारतीय स्टार्टअप और 40 आसियान स्टार्टअप के अभूतपूर्व नवाचार शामिल होंगे। इन नवाचारों का उद्देश्य उन्नत प्रौद्योगिकियों और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करके क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान प्रदान करना और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है।

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, भू-स्थानिक डेटा संवर्धन और विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री, आसियान देशों के राजदूत और अन्य सम्मानित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के लीडर शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति इस सहयोगात्मक पहल के महत्व और आर्थिक विकास को गति देने तथा अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता को प्रदर्शित करती है।

लखनऊ से दुधवा के लिए वायुयान सेवा का शुभारम्भ

0

Bfbae0e563a0b07b7f14c781d375e5cd

लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ से लखीमपुर जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के लिए वायुयान सेवा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री डा. अरूण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश ​मेश्राम सहित वन विभाग व संस्कृति विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

लखनऊ से दुधवा के लिए हेली सर्विस का आनंद लेने के इच्छुक प्रति सैलानी के लिए किराया करीब पांच हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं वन मंत्री डा.अरूण सक्सेना वायुयान से ही दुधवा के लिए उड़ान भरी है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ’दुधवा महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि 25 नवंबर को दुधवा नेशनल पार्क में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान, उ.प्र. ईको टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा आयोजित नेचर गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम के मेधावियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। दुधवा नेशनल पार्क पर आधारित एक वीडियो फिल्म का प्रसारण भी होगा। तत्पश्चात, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अपने उद्बोधन के बाद पर्यटन मंत्री टाइगर सफारी के लिए प्रस्थान करेंगे।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों को आकर्षित करता है

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों को खासा आकर्षित करता है। जैव विविधता वाले देश के चुनिंदा पर्यटन स्थलों में एक दुधवा सैलानियों की पहली पसंद रही है। उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान दुधवा का कोर जोन 884 वर्ग किलोमीटर में स्थापित है। इसकी ख्याति देश-दुनिया में है। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न प्रकार के बेशकीमती वृक्ष, पौधे, घासें, बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी, गैंडा, हिरण, सरीसृप, पक्षी व अन्य जीव-जंतु पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान की जैवविविधता की अलौकिकता, इसके मनोहारी दृश्य पर्यटकों को यहां बार-बार आने को प्रेरित करते हैं।

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान देखने हेतु यहां संचालित पर्यटन सेवाओं में आस-पास के क्षेत्रीय निवासियों, थारु जनजाति को वरीयता प्रदान की जाती है। पर्यटन क्षेत्र में वर्तमान में 90 नेचर गाइड, 60 वाहन चालकों को रोजगार प्राप्त है। इसी तरह, दुधवा के आस-पास वनों पर निर्भरता को कम किए जाने की दृष्टि से संचालित ईको विकास समितियां भी पर्यटन में सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

ऋषिकेश में सड़क हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित 3 की मौत

0

414aaf35ac4047f5cab5cde31f75461f

देहरादून/ऋषिकेश, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत नटराज चौक के पास देर रात बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को रौंद दिया। हादसे में राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

बताया गया है कि उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार (71 ), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (36) और जतिन पुत्र पवन सिंह उम्र (23) रिठाला रोहणी सैक्टर दिल्ली एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दरम्यान सीमेंट के कट्टों से लदा बेकाबू ट्रक वहां से गुजरा और वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े पांच से अधिक वाहनों को चपेट में लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन को रौंद दिया।

हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी घटनास्थल पर पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस ने पंवार समेत तीनों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने छिद्रवाला गुरजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि त्रिवेंद्र सिंह पंवार को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई। आज सुबह एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान जतिन की भी मृत्यु हो गई।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चीन ने लॉन्ग मार्च शृंखला के 2 सी कैरियर रॉकेट को लॉन्च किया

0

1292addd6ec8af43b9d2535dbcf3c334

बीजिंग, 25 नवंबर (हि.स.)। चीन ने आज अपने रॉकेट लॉन्ग मार्च शृंखला के 547वें मिशन के अंतर्गत 2 सी कैरियर रॉकेट को लॉन्च किया। इस रॉकेट ने दो उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया। यह रॉकेट उत्तर पश्चिमी चीन में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 7:39 बजे (बीजिंग समयानुसार) रवाना हुआ और उपग्रहों की जोड़ी को सिवेई गाओजिंग -203 और सिवेई गाओजिंग-204 को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेजा।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ खबर में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि इसे शंघाई अकादमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है। सिवेई गाओजिंग-203 और सिवेई गाओजिंग-204 चीन सिवेई सर्वेइंग एंड मैपिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाले वाणिज्यिक माइक्रोवेव मैपिंग उपग्रह हैं। सिवेई उपग्रह उच्च परिशुद्धता वाले रडार पेलोड से लैस हैं।

अकादमी ने कहा कि दो नए उपग्रहों में नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग से पेलोड दक्षता में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी और उत्पादों के सर्वेक्षण और मानचित्रण की सटीकता में काफी सुधार होगा। इससे वाणिज्यिक सर्वेक्षण और मानचित्रण डेटा के लिए चीन की जरूरी आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा। सिवेई उपग्रहों का उपयोग मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधनों, शहरी सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और समुद्री अनुप्रयोगों जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार

0

5ee125b2047997c9ad9fd61d726a5e2d

रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया है।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अपराधी महेंद्र ठाकुर बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साड़म मड़ई टोला का रहने वाला है। वह रामगढ़ में इफीको कॉलोनी गेट के पास फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को लूटने के लिए खड़ा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इफीको कॉलोनी गेट के पास एक व्यक्ति देसी कट्टे के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि छिनैती, चोरी मोटरसाइकिल चोरी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में महेंद्र ठाकुर माहिर है।

31 कांडों में है वारंटी, पांच बार जा चुका है जेल

एसपी अजय कुमार ने बताया कि महेंद्र ठाकुर की उम्र 32 वर्ष है और वह झारखंड के अलग-अलग जिलों में 31 कांडों में वांछित है। वह अब तक पांच बार जेल जा चुका है। घटना को अंजाम देने के लिए उसने देसी कट्टा पश्चिम बंगाल से खरीदा था। महेंद्र ठाकुर ने रामगढ़ जिले के अलावा बोकारो, हजारीबाग और धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह बैंकों के आसपास पैसे निकालने वाले लोगों पर नजर रखता था। साथ ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों के कलेक्शन के रास्ते पर भी निगाह रखता था। जहां भी सॉफ्ट टारगेट मिलता था वह तत्काल उसे निशाना बनाता था। रुपये लूटकर यह दूसरे जिले में फरार हो जाता था। रामगढ़ जिले में वारदात को अंजाम देने के लिए वह पिछले आठ दिनों से रिकी कर रहा था।

महेंद्र ठाकुर का रहा है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी महेंद्र ठाकुर के खिलाफ गोमिया में फिलहाल 6 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा रामगढ़ और धनबाद जिले में भी इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, जिसकी जांच अभी की जा रही है। महेंद्र ठाकुर की तस्वीर और उसका पूरा डिटेल सीसीटीएनएस में डाला गया है। इसके अलावा दूसरे जिले के पुलिस पदाधिकारी से भी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

छापेमारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और एएसआई मनोज कुमार शामिल थे।

मत हों परेशान, हर समस्या का कराएंगे समाधान : मुख्यमंत्री योगी

0

Bfff105fad5521a4a34dc782260a9c36

गोरखपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत करने पर योगी ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

सीएम योगी ने की गोसेवा, बतखों को भी चारा खिलाया

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। सुबह शिवावतारगुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद योगी मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश के बीच समय बिताया और गोसेवा की। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा तथा अपने हाथों से उन्हें चारा (बरसीम) खिलाया। मुख्यमंत्री ने अन्य गोवंश को भी खूब दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया। गोशाला के भी कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान योगी जब भीम सरोवर पर पहुंचे तो वहां बतखों का समूह विचरण कर रहा था। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से चारा खिलाकर बतखों पर भी स्नेह बरसाया।

मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने के बाद सिपाही का बेटा अब राजस्थान रॉयल्स में 

0

50bad22ec111a38acdbdfce8e6510695 (1)

झांसी, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान का लाल तीन साल आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए खेलने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय को अब राजस्थान रॉयल्स टीम ने खरीद लिया है। आईपीएल 2025 की दो दिवसीय लगने वाली बोली में पहले दिन उत्तर प्रदेश के मूल रूप से सुलतानपुर निवासी खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय को राजस्थान रॉयल्स में तीस लाख रुपयेे में खरीदा है। कुमार कार्तिकेय इसके पूर्व वर्ष 2022, 2023 व 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। कुमार कार्तिकेय एक अच्छे गेंदबाज के रूप में आईपीएल में एंट्री की थी।

गौरतलब है कि कुमार कार्तिकेय के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में जनपद झांसी में पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, वह पुलिस लाइन में ही सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे पहली बार आईपीएल में पहुंचे थे। तब जनपद झांसी में तैनात एसएसपी शिवहरि मीना ने उसे उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाने वाली बात मानते हुए सम्मानित किया था। कुमार कार्तिकेय अब अपनी गेंदबाजी की धार से राजस्थान रॉयल्स को चमकाने के लिए तैयार हैं।

बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट

0

57c93b4038206e81d9004fdf6306c98f

श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट आई है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल सोमवार को सबसे ठंडे स्थान रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले हुई ताजा बर्फबारी के बाद रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह शून्य से नीचे 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में आसमान बादलों से घिरा रहा जिससे मौसम ठंडा रहा हालांकि रविवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर भी पिछले दिन अधिकतम तापमान में 0 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई थी। मौसम विभाग ने कहा कि काजीगुंड में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.2 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के पिकनिक स्थल में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि 30 नवंबर की शाम तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही 1 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है जिससे ऊंचाई वाले इलाकों और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद 5 दिसंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा।

तोल-मोल कर बोलो, जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं! महाराष्ट्र की जनता ने कैसे शरद पवार की मन की मुराद पूरी कर दी

0
महाराष्ट्र विधानसभा में 101 सीटों पर लड़ी कांग्रेस ने केवल 16 सीटें जीतीं और 12.42 वोट प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही। पार्टी को 8,020,921 वोट मिले। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 57 सीटों पर जीत दर्ज की और 12.38 प्रतिशत वोट हासिल किये। दिलचस्प बात यह है कि कम सीटें हासिल करने वाली शरद पवार नीत राकांपा (शरदचंद्र पवार) को अजित पवार नीत राकांपा से अधिक वोट मिले। राकांपा (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन 11.28 प्रतिशत वोट के साथ केवल 10 सीटें ही जीत पाई। इसके विपरीत, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 59 सीटों पर चुनाव लड़कर 41 सीटें जीतीं, और 9.01 प्रतिशत वोट हासिल किये। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीटें जीतीं और पार्टी को 9.96 प्रतिशत वोट मिले। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, 20 नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 66.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था।

इसे भी पढ़ें: गैरों में कहां दम था…क्या शरद पवार ने संजय राउत के सहारे रफ्ता-रफ्ता उद्धव को निपटा दिया?

बारामती में युगेंद्र पवार की प्रचार सभा में अपने भाषण में शरद पवार ने यह जिक्र करते हुए अपने संन्यास का संकेत दिया कि वह पिछले 55 सालों से महाराष्ट्र के राजनीतिक दायरे में सक्रिय हैं। अभी राज्यसभा में हूं। उसके बाद मुझे दोबारा सोचना पड़ेगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। पवार ने पहले घोषणा की थी कि यह आरएस के सदस्य के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल होगा। ऐसे में शरद पवार की मन की मुराद को लगता है लोगों ने गंभीरता से ले लिया। एनसीपी शरद गुट को उतनी भी सीटें हासिल नहीं हो पाई कि वो राज्यसभा में किसी को भेज सके। बड़े पवार का अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी है। पवार का कार्यकाल 3 अप्रैल, 2026 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में एनसीपी (सपा) की पर्याप्त ताकत के अभाव में उनके संबंधित दलों के लिए उन्हें फिर से उच्च सदन में भेजना संभव नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में 5 नवंबर से हो रही वोटों की गिनती, भारत में एक दिन में परिणाम, EVM पर सवाल उठाने वालों को मस्क ने दिया तगड़ा जवाब

हालांकि, शरद पवार ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। एनसीपी में विभाजन से ठीक एक महीने पहले शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन एनसीपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के आग्रह के चलते उन्होंने इसे वापस ले लिया।

Digital हुई अब लोकसभा, सांसदों को डिजिटल पेन के जरिए देनी होगी अटेंडेंस

0
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार 25 नवंबर से हो चुकी है। संसद के इस शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाले लोकसभा सदस्यों के लिए पहला दिन काफी अलग रहा है। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सांसदों को इलेक्ट्रॉनिक टैब पर डिजिटल पेन का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा दी गई है। 
 
लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद को कागज रहित बनाने की अध्यक्ष ओम बिरला की पहल के तहत लोकसभा कक्ष की लॉबी में चार काउंटरों पर इलेक्ट्रॉनिक टैब रखे जाएंगे। सचिवालय ने कहा, “काउंटरों पर भौतिक उपस्थिति रजिस्टर रखे जाते रहेंगे। हालांकि, सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे टैब का उपयोग प्राथमिकता के रूप में करें और संसद को कागज रहित बनाने में मदद करें।”
 
सांसदों को सबसे पहले टैब पर ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना नाम चुनना होगा, डिजिटल पेन की मदद से अपने हस्ताक्षर करने होंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ‘सबमिट’ बटन दबाना होगा। तकनीकी सहायता के लिए प्रत्येक काउंटर पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के इंजीनियरों की एक टीम तैनात की जाएगी। संसद सत्र के दौरान अपने दैनिक भत्ते का लाभ उठाने के लिए सदस्यों को रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे पहले, लोकसभा के सदस्य मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे।
 
विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, जिसमें गौतम अडानी पर अमेरिका में अभियोग, मणिपुर हिंसा, महंगाई, वायु प्रदूषण और ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं शामिल हैं। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्ष ने रविवार को केंद्र से अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने की मांग की, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर अध्यक्ष की सहमति से अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी।
 
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सत्र के दौरान विचार के लिए 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, जिनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक, तटीय नौवहन विधेयक, भारतीय बंदरगाह विधेयक और मर्चेंट शिपिंग विधेयक शामिल हैं, जिनका उद्देश्य भारत की समुद्री संधि दायित्वों को पूरा करना है। अन्य महत्वपूर्ण मदों में शामिल हैं: पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक: दिल्ली जिला न्यायालयों के मौद्रिक अधिकार क्षेत्र को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करना और अनुदानों के लिए अनुपूरक मांगों का पहला बैच (2024-25): प्रस्तुति, चर्चा और मतदान।