Friday, December 26, 2025
spot_img
Home Blog Page 2711

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा, 11-12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम

0
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 11-12 जनवरी को दिल्ली में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्य्रकम आयोजित किया जाएगा। मोदी ने कहा कि यह पहल उन युवाओं को राजनीति से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा है जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 116वीं कड़ी में मोदी ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती बहुत ही विशेष तरीके से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने की अपील की जिनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे। विकसित भारत युवा नेता संवाद ऐसी ही एक पहल है।’’
 

इसे भी पढ़ें: Mayawati ने किया बड़ा ऐलान, कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी Bahujan Samaj Party, जानें क्यों लिया गया फैसला?

मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की भी सराहना की और कहा, ‘‘एनसीसी का नाम हमें स्कूल एवं कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मुझे जो अनुभव मिला वह मेरे लिए अमूल्य है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है।’’
अपने रेडियो कार्यक्रम के दौरान मोदी ने लोगों से उन प्रवासी भारतीयों की प्रेरक कहानियों का जश्न मनाने का भी आह्वान किया, जिन्होंने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया और ‘‘हमारी विरासत’’ को संरक्षित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कहानियों को ‘प्रवासी भारतीय कहानियां’ हैशटैग के साथ ‘नमो ऐप’ या ‘माईजीओवी’ पर साझा करें।’’
 

इसे भी पढ़ें: Jama Masjid का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने भीड़ पर किया बल प्रयोग, 10 लोगों को हिरासत में लिया

 
मोदी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने में भारत की ‘युवा शक्ति’ की करुणा और ऊर्जा सराहनीय है। इस संदर्भ में उन्होंने लखनऊ के एक युवा का उदाहरण दिया जो जीवन प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने में बुजुर्गों की मदद करता है।

संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी मुद्दे पर चर्चा चाहती है Congress, सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग

0
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है। इसके अलावा पार्टी ने मणिपुर मुद्दे, उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की है। बता दें, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और गौरव गोगोई के अलावा टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए।
 

इसे भी पढ़ें: Mayawati ने किया बड़ा ऐलान, कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी Bahujan Samaj Party, जानें क्यों लिया गया फैसला?

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि उनकी पार्टी ने अदाणी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने का सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी न्याय विभाग ने इस बात का संज्ञान लिया है कि यहां एक बड़ा औद्योगिक घराना न केवल उद्योग को नियंत्रित कर रहा है, बल्कि सरकार को भी नियंत्रित कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, अडानी समूह ने सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न उद्योगों के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और अधिकारियों को लगभग 2300 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है।’
 

इसे भी पढ़ें: Jama Masjid का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने भीड़ पर किया बल प्रयोग, 10 लोगों को हिरासत में लिया

राज्यसभा सदस्य ने आगे कहा कि उन्होंने सोमवार को संसद की बैठक में उत्तर भारत में गंभीर वायु प्रदूषण, नियंत्रण से बाहर हुई मणिपुर की स्थिति और रेल दुर्घटनाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘हमने मणिपुर का मुद्दा उठाने को कहा है। मणिपुर में बलात्कार, हत्याएं हो रही हैं और कानून-व्यवस्था नहीं है। देश में बेरोजगारी है। सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। सेना की वापसी का मुद्दा संसद में उठाया जाना चाहिए। मुझे इस बात की भी चिंता है कि उत्तर भारत में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।’ बता दें, शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं।

दो भारतीयों के बीच शतरंज विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: Swidler

0
सिंगापुर । रूस के ग्रैंडमास्टर पीटर स्विडलर ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के खिताब के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि इस खेल में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के डी गुकेश सोमवार से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। दो भारतीयों के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर स्विडलर ने शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे से कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल है। यहां तक ​​कि इस साल अर्जुन (एरिगेसी) जैसे खिलाड़ियों का दबदबा रहा, वह जहां भी खेला काफी अंक जुटाए, वह बिल्कुल अविश्वसनीय है लेकिन वह भी विश्व चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है।’’ स्विडलर ने कहा कि हालांकि विश्व चैंपियनशिप ‘अतिरिक्त दबाव’ लाती है लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी कम से कम अगले डेढ़ दशक तक प्रतिस्पर्धा में बने रहते हैं तो यह ‘आश्चर्य’ नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो उसे (अर्जुन को) अब भी (विश्व चैंपियनशिप) चक्र के लिए क्वालीफाई करना है। उसके पास बहुत सारे सर्किट अंक हैं और वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है लेकिन फिर भी जब चक्र की बात आती है तो कुछ भी गारंटी नहीं है।’’
स्विडलर ने कहा, ‘‘इसलिए आप कभी नहीं कह सकते कि यह निश्चित रूप से होगा। लेकिन यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर अर्जुन या प्राग (आर प्रज्ञानानंदा) अगले चक्र या उससे अगले चक्र के लिए क्वालीफाई करते हैं। वे अगले 10-15 वर्षों तक दावेदार रहेंगे, मुझे ऐसा लगता है, हालांकि उन्हें गंभीरता से शतरंज खेलना जारी रखना होगा।’’ स्विडलर का मानना ​​है कि लिरेन अपने शिखर से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि वह उस खतरनाक खिलाड़ी की सिर्फ छाया भर है जो वह एक समय हुआ करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​डिंग की बात है तो मुझे लगता है कि जिस तरह से वह खेल रहा था, मान लीजिए कि अगर हम 2017 और 2019 के बीच की अवधि को लें, जब वह टूर्नामेंट में मैग्नस के लिए लगातार एक बहुत बड़ा खतरा था। उसने सेंट लुई में मैग्नस के खिलाफ टाईब्रेक जीतकर ग्रैंड चेस टूर जीता। बहुत कम लोग मैग्नस के खिलाफ टाईब्रेक जीतते हैं। वह बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी था।’’ स्विडलर ने कहा, ‘‘और फिर कोविड हुआ और डिंग जिसे हम अब देखते हैं, ईमानदारी से उसकी एक छाया है। मुझे नहीं लगता कि आप इसे किसी और तरीके से वर्णित कर सकते हैं। वह अब भी उस शीर्ष के आसपास कहीं नहीं है जिसके बारे में हम जानते हैं कि वह सक्षम है।’’
स्विडलर ने कहा कि डिंग और गुकेश दोनों ही बहुमुखी खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं जिससे शीर्ष स्तर पर शैलीगत तुलना कम प्रासंगिक हो जाती है। भारत ने हंगरी के बुडापेस्ट में 2024 शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। स्विडलर का मानना ​​है कि भारत के असाधारण युवा खिलाड़ी आने वाले वर्षों में टीम शतरंज स्पर्धाओं में देश को एक प्रमुख शक्ति बनाएंगे। पांच बार रूस की ओलंपियाड विजेता टीम का हिस्सा रहे स्विडलर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत में एक परियोजना चल रही है जिसके ये परिणाम हैं… मेरा मतलब है कि यह पीढ़ी शानदार है और मुझे लगता है कि वे हावी होंगे।’’ स्विडलर ने नई पीढ़ी को प्रेरित करने और मार्गदर्शन देने के लिए पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको अतीत में देखना होगा, विशी (आनंद) ने एक आदर्श के रूप में शानदार भूमिका निभाई है और अब इस पीढ़ी की मदद करने, मार्गदर्शन करने और संसाधन तथा प्रोत्साहन प्रदान करने में शामिल हैं।

प्रियंका गांधी का संसद में पदार्पण देश के लिए ऐतिहासिक होगा : रेवंत रेड्डी

0

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीत के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इस अवसर पर खुशी मना रहा है।

रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संसद में प्रियंका का पदार्पण देश और लोकतंत्र के लिए एक अहम दिन साबित होगा।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी को वायनाड लोकसभा क्षेत्र में शानदार, रिकॉर्ड जीत पर हार्दिक बधाई। संसद में उनका पदार्पण हमारे देश और लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा। महिलाओं को पहले जैसी आवाज मिलेगी। कांग्रेस परिवार का हर सदस्य इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है। ’’

प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की।

इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए मुख्य प्रचारक उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि वह राज्य के लोगों को इंडिया गठबंधन में अपने विश्वास की पुष्टि करने और एक बार फिर से जन-समर्थक, गरीब-समर्थक सरकार चुनने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

रांची में मौजूद विक्रमार्क ने कहा, ‘‘इस शानदार जीत के लिए इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बधाई! यह झारखंड के अधिकारों की रक्षा करने और हमारी पांच गारंटी के माध्यम से इसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है।

बंगाल के उल्टाडांगा में झुग्गी बस्ती में लगी आग, कोई घायल नहीं

0

पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी बस्ती में सुबह सात बजकर 22 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से छह झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अधिकारी आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, संदेह है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया

0

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार कोआतंकवादियों के एक सहयोगी पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंदू गांव निवासी अब्दुल कयूम उर्फ ​​‘पंजाबी’ पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसकी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कयूम सीमावर्ती जिले के नौशेरा पुलिस थाने में दर्ज कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था।
प्रवक्ता ने कहा, कयूम की राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियां आंतरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बन गई थीं।
उन्होंने कहा कि कयूम को राजौरी के जिलाधिकारी के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार

0

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली सुधार हुआ और इससे संबंधित सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी से घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है जबकि शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 था।

हालांकि, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता फिर भी ‘गंभीर’ श्रेणी में ही रही और एक्यूआई 404 दर्ज किया गया।
राजधानी की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बनी हुई है। यहां 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसके बाद लगातार 15 दिन तक यह इसी श्रेणी में रहा।

दिल्ली में पिछले रविवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी तथा सोमवार एवं मंगलवार को भी यह इसी श्रेणी में रही।
राजधानी में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी।

बृहस्पतिवार को अनुकूल हवाओं के कारण स्थिति में मामूली सुधार हुआ लेकिन शुक्रवार को फिर से वायु गुणवत्ता खराब होने लगी तथा यह दोबारा ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई। दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर’ श्रेणी में होने के कारण यह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण बनती है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसने कहा कि यहां सुबह या रात के समय हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया।

गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा नेताओं ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

0

लखनऊ, 24 नवंबर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सिखों के नौवें गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ धर्म पालक, मानवीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले और हिन्दुओं के बलपूर्वक धर्मांतरण का कड़ा विरोध करने के कारण अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन।’’

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मानवीय धर्म एवं वैचारिक स्वतंत्रता के लिए उत्कृष्ट शहादत देने वाले एक क्रांतिकारी युग पुरुष एवं सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।’’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्‍स पर कहा, ‘‘ महान सिख गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर कहा,‘‘ प्रेम, त्याग और बलिदान के सर्वोच्च प्रतीक, हिंद की चादर सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर शत शत नमन।’’

सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का 24 नवम्बर 1675 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सिर कलम कर दिया गया था। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है।

भाजपा की जीत से विकास पर लगी मोहर: मुख्यमंत्री शर्मा

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में सात में से पांच सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

शर्मा ने कहा कि इस जीत से देश के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और राजस्थान सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को परिणाम आने के बाद एक बयान में कहा कि यह जीत भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “राजस्थान उपचुनावों में हमने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों एवं 11 महीने में भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि इस उपचुनाव में भाजपा को 2023 के विधानसभा चुनावों में मिले मतों से 15 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त हुए हैं।“

राज्य की सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच पर जीत दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्प के अनुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस एवं अन्य दल चुनावों में झूठ और भ्रम फैलाते हैं और ऐसी राजनीति को जनता ने अपने वोट से जवाब दिया है।

शर्मा ने कहा, “हम राजस्थान के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इस ऐतिहासिक जीत ने हमारे इस इरादे को और भी मजबूत किया है।”
भाजपा की जीत के बाद यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने उपचुनावों में भाजपा को जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

झारखंड: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के चार मंत्री विधानसभा चुनाव हारे

0

झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार के चार प्रमुख मंत्रियों को शनिवार को करारी हार का सामना करना पड़ा।

विधानसभा चुनाव में जो मंत्री हारे हैं उनमें कई विवाद खड़े करने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल हैं।
अन्य दो मंत्रियों में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी शामिल हैं।

देवी के विभाग ने लोकलुभावन ‘मंईयां सम्मान योजना’ शुरू की थी जिसने राज्य में झामुमो नीत गठबंधन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने का वादा किया है।

वर्तमान में इस योजना से झारखंड में लगभग 57 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
कांग्रेस के बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम सीट से जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के सरयू रॉय से 7,863 मतों से हार गए।
झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर को गढ़वा में भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने 16,753 मतों से हराया।

लातेहार से चुनाव लड़ रहे झामुमो के बैद्यनाथ राम भाजपा के प्रकाश राम से 434 मतों के मामूली अंतर से हार गए।
डुमरी सीट पर झामुमो की बेबी देवी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के जयराम कुमार महतो से 10,945 मतों के अंतर से हार गईं।

देवी को अप्रैल 2023 में कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण उनके पति जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्री के रूप में शामिल किया गया था।
झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा।
राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत होती है। भाजपा ने 21 सीट जीतीं और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।