Manipur Violence पर चिदंबरम ने ऐसा क्या Tweet कर दिया, खरगे ने भड़कते हुए डिलीट करवा दिया पोस्ट, राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
UP में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का आरोप, बीजेपी वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है उपचुनाव
इसे भी पढ़ें: Sambhal के जिस मंदिर में होगा कल्कि अवतार, उसे तोड़कर बाबर ने बना दी थी जामा मस्जिद, कोर्ट के आदेश पर कराया गया सर्वे
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: UP Governor Anandiben Patel ने कुंभकर्ण को Technocrat करार दिया
मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की छतों से पुलिस पर पथराव
इसे भी पढ़ें: UP में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का आरोप, बीजेपी वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है उपचुनाव
अखिलेश ने कहा जिन मतदाताओं को पुलिस द्वारा वोट डालने से रोका गया था वो फिर से वोट डालने जाएं
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर सुर्खियां बटोरता नेताजी मुलायम सिंह का पोस्टर
चेन्नई में BMW की टक्कर से पत्रकार की मौत, भिड़ंत के बाद शव को 100 मीटर दूर कर घसीटा
इसे भी पढ़ें: Rafael Nadal Farewell: टेनिस लीजेंड अपने करियर का आखिरी गेम हारे, 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने होम ग्राउंड में गंवाया मैच
इसे भी पढ़ें: Tata Power ने भूटान की ड्रुक पावर के साथ साझेदारी की, स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं करेगी विकसित
G20 ग्रुप फोटो में सबसे आगे खड़े थे PM Modi, ट्रूडो के फेर में बाइडेन के साथ भी हो गया बड़ा खेल, हिल गई दुनिया
ब्राजील के जी20 सम्मेलन से आई एक तस्वीर आग की तरह फैल गई है। इस तस्वीर ने भारत समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। इस तस्वीर को देख भारतीय लोगों का सिर ऊंचा हो जाएगा तो कनाडा के लोगों का दिल भर आएगा। अमेरिकी लोग भी इस तस्वीर को देख हैरान होंगे। ब्राजील में हुए जी20 सम्मेलन में भारत की असली ताकत और कनाडा की असली हैसियत दिखा दी है। जी20 में हुए इस ग्रुप फोटो शूट में आपको कनाडा के पीएम ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन नहीं नजर आएंगे, लेकिन पीएम मोदी सबसे पहली पंक्ति में दिख जाएंगे। इस ग्रुप फोटो शूट में सभी राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी जरूरी थी। लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा कि जस्टिन ट्रूडो और जो बाइडेन यहां से गायब हैं। सभी नेता पीएम मोदी से मिलने में व्यस्त थे। ये सभी ताकतवर नेता कैमरे में देख कर स्माइल कर रहे थे। फोटोग्राफ सत्र के बाद, अमेरिकी अधिकारियों ने इस गलती के लिए लॉजिस्टिक मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया।द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सभी नेताओं के आने से पहले ही तस्वीर ले ली। इसलिए कई नेता वास्तव में वहां नहीं नजर आए।
इसे भी पढ़ें: Brazil में भारत-चीन की सुपर सीक्रेट मीटिंग, बॉर्डर डील के बाद चीन के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर
वहीं रियो में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन की आधिकारिक तस्वीर में सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा नजर आ रहे थे.पीछे की पंक्ति में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नजर आ रहे थे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन से स्पष्ट रूप से अनुपस्थित थे। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति बिडेन का इरादा फोटो का हिस्सा बनने का था, लेकिन यह तय समय से पहले हो गया।
इसे भी पढ़ें: माल्या-नीरव पर कसेगा शिकंजा! PM मोदी-स्टार्मर की मुलाकात के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का बड़ा एलान
फोटो सन में बिडेन और ट्रूडो एक साथ पहुंचे लेकिन जब तक दोनों पहुंचे, आधिकारिक तस्वीर क्लिक हो चुकी थी। इटालियन पीएम मेलोनी भी ग्रुप फोटो में शामिल नहीं हुए, जो ऐसे शिखर सम्मेलन का एक हिस्सा है। राष्ट्रपति बिडेन और प्रधानमंत्रियों ट्रूडो, मेलोनी ने आधिकारिक तस्वीर न देख पाने के बाद फोटो सत्र क्षेत्र में एक अलग समूह बनाया और उसके बाद तस्वीरें खींची गईं।
56 साल बाद भारत ने इस देश में रखा कदम, पूरी कैबिनेट लेकर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंच गए राष्ट्रपति
जी20 की बैठक के बाद अगर आपको भी लगा था कि पीएम मोदी भारत वापस आएंगे तो आप गलत है। पीएम मोदी ने एक ऐसा दांव खेला है जिससे हर कोई हैरान है। एक ऐसे देश का दौरा करके पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया है, जहां आज तक 56 सालों में भारत का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री नहीं पहुंचा था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करने का फैसला किया। सबसे बड़ी बात ये कि किसी भी भारत के प्रधानमंत्री ने 56 साल बाद गुयाना की जमीन पर कदम रखा। जैसे ही ये तस्वीर दुनिया तक पहुंची जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। गुयाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ही ग्रैंड वेलकम हुआ। बता दें कि ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी तीन दिन की गुयाना की यात्रा पर पहुंच चुके हैं। ये यात्रा पहुंच ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां भारत कैरिकॉम देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होगा। कैरिकॉम यानी कैरिबियन सागर के द्वीपों के देशों का समूह कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरिबियन समुदाय और साझा बाजार ) के साथ भारत का ये दूसरा शिखर सम्मेलन होगा।
इसे भी पढ़ें: PM Modi In Brazil: युद्ध का साया, अमेरिका में ट्रंप राज आया, G20 समिट में इन मुद्दों पर टिकी दुनिया की निगाहें
पूरी कैबिनेट लेकर स्वागत के लिए पहुंचे राष्ट्रपति
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यह 50 साल सेअधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा पर आए हैं और वह 21 नवंबर तक यहां रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति अली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर विचार विमर्श करेंगे। वह गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं।
इसे भी पढ़ें: G20 में सबसे आगे खड़े थे PM Modi, ट्रूडो के फेर में बाइडेन के साथ भी हो गया बड़ा खेल, हिल गई दुनिया
कैरेबियाई साझेदारों से मुलाकात
मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल है जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया। नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे जहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उसकी सराहना की।
पीएम बोले – मित्रता होगी प्रगाढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुयाना पहुंचे और कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करेगी। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। मोदी का हवाई अड्डे पर गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया जबकि होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली मौजूद थीं। विदेश मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मियामोरमोटली और गुयाना के कई कैबिनेट मंत्रियों ने विशेष स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री को जॉर्जटाउन के मेयर ने ‘जॉर्जटाउन शहर की चाबी’ सौंपी जो भारत-गुयाना के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है।
Stay
updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
G20 Meeting में Modi-Biden बैठे थे एक साथ, तभी ब्लिंकन-जयशंकर की सीक्रेट बातचीत वाला वीडियो हो गया वायरल
वर्तमान दौर में भारत कितना मजबूत हो चुका है वो जी20 से आ रही तस्वीरें तो बता ही रही है। साथ ही साथ वैश्विक सत्र पर भारतीय कूटनीति का भी डंका बराबर बज रहा है। ये भारतीय कूटनीति का स्तर ही है कि आज भारत जब भी किसी सम्मेलन का हिस्सा बनता है तो सबसे आगे और बीचों बीच खड़ा होता है। जी20 में भी ऐसा ही हुआ। जी 20 से आई फोटो ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा दिया। लेकिन सिर्फ इतना भर नहीं है। जी20 की मीटिंग से आई एक तस्वीर भी बेहद खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ इस बैठक में बैठे नजर आ रहे थे। दोनों नेता एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। लेकिन इस बीच जब ये बातचीत चल रही थी। उनके ठीक पीछे बैठे भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और एस जयशंकर पर जाती है। दोनों ही विदेश मंत्री अगल बगल में बैठे नजर आते हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी।
इसे भी पढ़ें: India-China के बीच फिर से शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट? संबंधों को सुधारने की कोशिश में जुटे दोनों देश
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो कोई नहीं जानता। लेकिन दोनों के बीच संबंधों की गहराई साफ समझ आ रही है। ये भारत की कूटनीतिक जीत है कि आज न वो केवल अमेरिका के साथ बैठा है। अमेरिका भारत के साथ बातचीत कर चर्चा करने में भी काफी रूचि दिखा रहा है। एंटनी ब्लिंकन लगातार विदेश मंत्री जयशंकर के कान में मानो कुछ कहते नजर आ रहे हैं। डॉ. जयशंकर बहुत ध्यान से ब्लिंकन की बातों को सुन रहे हैं। अमेरिका और भारत के बीच इस तरह की चर्चाओं का होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। लगातार ऐसा देखा गया है कि भारतीय पक्ष को बहुत ध्यान से दूसरे पक्ष सुनते हैं। उनके पक्ष को समझने की कोशिश करते हैं। वो यहां भी नजर आया। जितने देर भारत और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ बैठकर इस सम्मेलन का हिस्सा बन रहे थे। उस वक्त तक लगातार भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री भी एक दूसरे की ओऱ देख रहे थे और बातचीत कर रहे थे। मानों सहयोग को आगे बढ़ा रहे हो। फिर ये चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
इसे भी पढ़ें: अफ्रीका के सबसे ताकतवर देश में शेर की तरह घुसे मोदी, चीन के उड़े होश
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संक्षिप्त बातचीत की। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोदी और बाइडन के बीच क्या बातचीत हुई। मोदी ने मुलाकात की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है।
#WATCH | Handshake by Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden during the G-20 Summit in Rio de Janeiro, Brazil
(Source: G20 Pool via Reuters) pic.twitter.com/dJKxpJhekR
— ANI (@ANI) November 18, 2024
WWE की पूर्व सीईओ ट्रंप सरकार में संभालेंगी शिक्षा मंत्रालय, जानें कौन हैं लिंडा मैकमोहन
इसे भी पढ़ें: Trump मोदी-मोदी करते नहीं थक रहे, इधर पुतिन ने किया अक्टूबर में दिया न्यौता स्वीकार, भारत दौरे पर आ रहे
इसे भी पढ़ें: Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट
सिर्फ 84 रुपये में मिल रहा घर, US Election से दुखी लोगों को इटली का ये गांव दे रहा सुनहरा ऑफर
अमेरिका में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए हैं। अमेरिकी लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस से ज्यादा वोट देकर जिताया है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो कमला हैरिस की हार से उबर नहीं पा रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप की जीत से निराश हैं। इसी बात का फायदा कई कंपनियां और कारोबारी भी उठाने में लगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल को जो नहीं देखना चाहता है, उनके लिए दुनियाभर में कई ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। एक इतालवी गांव ने घोषणा की है कि वे उन निराश अमेरिकियों की तलाश कर रहे हैं जो डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद अमेरिका छोड़ना चाहते हैं। गांव में उनके लिए एक विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। केवल एक यूरो ($1.06) में घर मुहैया कराई जाएगी। मध्य सार्डिनिया में स्थित ओलोलाई गांव का उद्देश्य उनकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना है। गांव ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि क्या आप वैश्विक राजनीति से चिंतित हैं? क्या आप नए अवसर हासिल करते हुए अधिक संतुलित जीवनशैली अपनाना चाहते हैं? सार्डिनिया के आश्चर्यजनक स्वर्ग में अपने यूरोपीय पलायन का निर्माण शुरू करने का समय आ गया है।
इसे भी पढ़ें: WWE की पूर्व सीईओ ट्रंप सरकार में संभालेंगी शिक्षा मंत्रालय, जानें कौन हैं लिंडा मैकमोहन
वेबसाइट पर इस गांव के बारे में लिखा है प्राचीन प्रकृति में बसा, अविश्वसनीय व्यंजनों से घिरा हुआ और प्राचीन परंपराओं वाले समुदाय में डूबा दुर्लभ पृथ्वी के ब्लू ज़ोन में ओलोलाई फिर से जुड़ने, रिचार्ज करने और जीवन के एक नए तरीके को अपनाने के लिए आदर्श स्थान है। गांव ही नहीं इससे पहले फ्लोरिडा की शिप कंपनी ‘विला वी रेसिडेंस’ ने चार साल का स्किप फॉरवर्ड क्रूज कार्यक्रम शुरू किया है। इस यात्रा में अमेरिकी लोगों को चार साल की शिप यात्रा ऑफर की गई है, जो यात्रियों को 140 देशों के 425 से ज्यादा बंदरगाहों की सैर कराएगी। मेयर फ्रांसेस्को कोलंबू ने सीएनएन को बताया कि वेबसाइट विशेष रूप से राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर अमेरिकी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से प्यार करते हैं और आश्वस्त हैं कि अमेरिकी उनके समुदाय को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए सबसे अच्छे लोग हैं।
इसे भी पढ़ें: Trump मोदी-मोदी करते नहीं थक रहे, इधर पुतिन ने किया अक्टूबर में दिया न्यौता स्वीकार, भारत दौरे पर आ रहे
कंपनी की पहल अमेरिका की राजनीति में आए बदलाव से बचने का विकल्प दे रही है। इस सुविधा का फायदा उठाने वाले लोग एक निर्धारित रकम देकर एक साल से चार साल तक क्रूज पर रहते हुए दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर जा पाएंगे।
Stay
updated with International News in Hindi

