Gandeya Assembly Seat: गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन के टक्कर में उतरी मुनिया देवी, समझिए समीकरण
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास भाजपा की पहचान: महापौर
प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दिन महापौर गणेश केसरवानी ने झूंसी क्षेत्र के अनेक जगहों पर संवाद कर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के जन समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही भाजपा की पहचान है।
महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना सबका साथ सबका सबका विकास को साकार करते हुए सूरदास मुंशीपुरा वार्ड में सैकड़ो यादव समाज के भाइयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें सुभाष यादव, रजनीश यादव, रतन यादव, रवि यादव, संजय यादव, राहुल यादव, विनोद यादव, बांके लाल यादव, डब्बू यादव आदि रहे। इस दौरान जिला महामंत्री भाजपा मनोज निषाद, नागेंद्र द्विवेदी, प्रीत श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राम केसरवानी, मंडल अध्यक्ष दिलीप निषाद, जय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर सुभाष यादव ने बताया कि सपा के शासनकाल में बड़े नेता हम जैसे जमीनी नेताओं को आगे बढ़ने नहीं देते। बूथ हम लोग जिताते थे और श्रेय उनको मिलता था। उन्होंने कहा कि महापौर के नेतृत्व में भाजपा में आने से सबका ध्यान दिया जाएगा और पहले भी हमारे समाज के भाइयों को इस पार्टी में अनेक सम्मान प्राप्त हुआ है।
जेल में कैदी की खुदकुशी मामला: मुआवजे की वसूली पर रोक, छह हफ्ते में जवाब तलब
प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदी की खुदकुशी मामले में हेड जेल वार्डर कैलाश मीणा से वसूली पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार को छह हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
मुजफ्फरनगर जिला जेल के बैरक नंबर 9-10 में कैदी अंकुर पुत्र वीरेंद्र ने 2019 में खुदकुशी कर ली थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए चार लाख रुपये मुआवजा देने की सिफारिश की थी। जांच के बाद अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ने कैलाश मीणा को किसी भी लापरवाही के लिए दोषी नहीं पाया था। बावजूद इसके मेरठ जिला जेल के अधीक्षक ने 24 अक्टूबर 2024 को कैलाश मीणा से मुआवजे की वसूली का आदेश जारी कर दिया। हेड जेल वार्डर कैलाश मीणा ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी।
न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद जेल अधीक्षक के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि मामले में सभी पक्षों की बात सुने बिना कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा। अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन
देवघर, 18 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को झारखंड में तीन रैलियों को संबोधित किया। उनकी आखिरी रैली देवघर में भाजपा प्रत्याशी और विधायक नारायण दास के लिए हुई। रैली के उपरांत मुख्यमंत्री द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा वैद्यनाथ के दर्शन-पूजन किए। मुख्यमंत्री ने यहां जलाभिषेक किया, फिर आरती कर बाबा से सुखद और समृद्ध भारत की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैद्यनाथ धाम पहुंचने पर पंडा समाज ने जोरदार स्वागत किया। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां लोगों से परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम जाना। यहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि देवघर के साथ ही झारखंड में बाबा के भक्त ही जीतेंगे और यहां भाजपा सरकार बनाएगी। यहां हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का अभिनन्दन किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद व झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आदि मौजूद रहे।
भारत तेजी से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर – राज्यपाल
फिरोजाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसागंज में आयोजित तीन दिवसीय आर्य महाकुंभ में सोमवार को पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारत की महान संस्कृति का जमकर बखान किया। उन्होंने आयोजन को संस्कृति संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर बताया।
राज्यपाल ने कहा कि धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, कुरीतियों पर प्रहार, पाखंड के खिलाफ प्रतिरोध, राष्ट्रीय चेतना, युवा शक्ति प्रोत्साहन और नारी सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कार्य करने के लिए आर्य महाकुंभ ने अविस्मरणीय योगदान दिया है। भारतीय संस्कृति विश्व में सबसे महान होने के बाद भी सदियों तक समाज की दुर्दशा क्यों रही। इसी बात पर राज्यपाल ने कहा कि भारत की दुर्दशा का कारण जानने के लिए स्वामी दयानंद को पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय में कुरीतियों और पाखंड का जाल इस हद तक बढ़ गया था कि हमने अपना मूल ज्ञान भुला दिया, जिसका नतीजा पराजय और गुलामी के रूप में लंबे समय तक भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद जैसे लोग सदियों बाद धरती पर आते हैं। आर्य समाज की स्थापना से उन्होंने मानवता पर बड़ा उपकार किया। राज्यपाल ने कहा कि महान लोगों के बताए मार्ग पर चलकर भारतवर्ष तेजी से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आह्वान किया कि पाखंड और कुरीतियां समाज को विकृत करती हैं जितनी जल्दी हो सके इन्हें त्याग देना चाहिए।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कभी बीहड़ के रूप में पहचान रखने वाले, अपहरण उद्योग के नाम से इस क्षेत्र की पहचान थी लेकिन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यहां अमन चैन के साथ ही विकास की धारा बही है। भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
इसके अलावा मंडलायुक्त रितु महाहेश्वरी, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सत्यपाल सिंह, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री, कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय नागपुर के कुलपति प्रोफेसर हरिराम त्रिपाठी, सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के मंत्री विठ्ठल राव आर्य एवं आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा आदि विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कवि डा. मुकेश मणिकांचन ने किया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी से की भेंट, लगाया आरोप
देहरादून, 18 नवंबर (हि.स.)। सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड मस्तु दास से सचिवालय में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेताओं की ओर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में शराब, पैसे, बर्तन, ढोलक, चिमटा और अन्य सामग्री का वितरण का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क रहेंगे और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारतीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंचाया है। पार्टी चाहती है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जो केदारनाथ के मतदाता नहीं हैं, क्षेत्र छोड़कर रुद्रप्रयाग में रुकेंगे। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर नजर रखने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत निर्वाचन आयोग को देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,कांग्रेस के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी,नवीन जोशी,जगदीश धीमान और अभिनव थापर शामिल थे।
हिंदू समाज पूरी दुनिया को रोशनी दिखा सकता है: शिव प्रसाद टी आर
मुरादाबाद, 18 नवम्बर(हि.स.)। हिंदू समाज पूरी दुनिया को रोशनी दिखा सकता है। इसके लिए हिंदू समाज के आर्थिक रूप से सफल तत्वों जैसे व्यापारियों, बैंकरों, टेक्नोक्रेट, निवेशकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, पेशेवरों, अर्थशास्त्रियों और विचारकों को एक मंच पर लाना होगा जिससे हरेक समूह अपने व्यावसायिक ज्ञान, अनुभव, विशेषज्ञता और संसाधनों को अपने साथी हिंदू भाइयों के साथ साझा कर सके। इसके लिए देश में हिंदू इकोनॉमिक फोरम और दुनिया में इंटरनेशनल हिंदू इकोनामिक फोरम काम कर रही है। यह बातें सोमवार को हिंदू इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय संगठन सचिव शिव प्रसाद टी आर ने मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
दिल्ली रोड लाकड़ी फाजलपुर स्थित डिजाइन को निर्यात फर्म में आयेाजित प्रेस वार्ता में शिव प्रसाद टी आर ने कहा कि हम बिजनेस करना और पैसे कमाना नहीं चाहते हम हिंदुओं को एक प्लेटफार्म पर लाना चाहते है। उन्होंने बताया कि हिंदू इकोनॉमिक फोरम (एचईएफ) का विस्तार भारतवर्ष में तेजी से हो रहा है। एचईएफ के कर्नाटक में 110 चैप्टर गठित हो चुके है। इसके अलावा तमिलनाडू में 10, केरल में 8, उत्तर प्रदेश में 3 चैप्टर काम कर रहे है। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में भी एचईएफ का विस्तार तेजी से हो रहा है। उप्र में मुरादाबाद के अलावा लखनऊ और नोएडा में चैप्टर इकाईयां कार्य कर रही है। अगले तीन से पांच साल के अंदर हिंदू इकोनॉमिक फोरम की इकाईयां जिला, तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी हो जाएगी।
इस मौके पर हिंदू इकोनॉमिक फोरम मुरादाबाद चैप्टर के अध्यक्ष डा. आर के गुप्ता, सचिव नीरज सिंघल, डिजाइन को एक्सपोर्ट के संचालक विनय लोहिया, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता, विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, गौरव कश्यप, आदित्य भटनागर आदि उपस्थित रहे।
गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर की स्मृति में विज्ञान और सामाजिक समरसता का सम्मान समारोह
कोलकाता, 18 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूजनीय माधव सदाशिव गोलवलकर ‘गुरुजी’ की स्मृति में भारतीय गुरुकुलम द्वारा हावड़ा के शिवपुर स्थित आईआईईएसटी संस्थान में विज्ञान और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान और समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह का उद्घाटन आईआईईएसटी के निदेशक प्रो. वीएम एसआर मूर्ति ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर और डॉ. हेडगेवार एवं गुरुजी की छवि पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ. शिवकुमार शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ. सोमदेव भारद्वाज और समारोह अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र संघचालक डॉ. जयंत राय चौधरी ने गुरुजी के जीवन और उनके प्रेरणादायी योगदान पर प्रकाश डाला।
गुरुजी ने अपने संन्यासी जीवन और साधना से स्वयंसेवकों को राष्ट्र को वैभवशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी अखंडानंद से दीक्षा लेने के बाद उन्होंने साधना के माध्यम से समाजसेवा और संगठन को मजबूत करने का कार्य किया।
समारोह के दौरान आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. वीरेंद्र कुमार तिवारी को उनके वैज्ञानिक योगदान और प्रबंधन कौशल के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें एक लाख रुपये की सम्मान राशि, शाल, श्रीफल और स्मृति फलक प्रदान किया गया।
इसके साथ ही, कृषि, पशुपालन और ग्राम विकास के लिए योगदान देने वाले आईवीआरआई कल्याणी के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक प्रो. रास बिहारी भड़, आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना काल में चिकित्सा सेवा देने के लिए आरएआरआई गंगटोक के सहायक निदेशक डॉ. अचिंत्य मित्र, और कृषि उपयोगी ऐप के विकास के लिए एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे को 50,000 रुपये की सम्मान राशि के साथ शाल और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
गुरुकुलम मेघा सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति
समारोह में बांकुड़ा विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता ऐशानी सेन दत्ता को राजनीति शास्त्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ‘गुरुकुलम मेघा सम्मान’ प्रदान किया गया। वहीं, राम भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर श्रीमती दीपाली कुलकर्णी ने समारोह को और मनमोहक बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन साल्टलेक एनआईएच के प्रो. डॉ. शिशिर सिंह ने किया, जबकि स्वागत भाषण गुरुकुलम के उपाध्यक्ष उमेश राय ने दिया। भारतीय गुरुकुलम के अध्यक्ष डॉ. आनंद पांडेय ने समारोह का परिचय और उद्देश्य साझा किया।
यह आयोजन गुरुजी के विचारों को जीवंत करने और विज्ञान व सामाजिक समरसता के क्षेत्र में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास रहा।
संसद सुरक्षा चूक के आरोपितों की न्यायिक हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ी
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक के आरोपितों की न्यायिक हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने ये आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान इस मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि संसद में फेंके गए केन और डिजिटल उपकरणों की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। आज इस मामले के आरोपित महेश कुमावत की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की ओर से आंशिक दलीलें पेश की गई। महेश कुमावत की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई कल यानि 19 नवंबर को होगी।
कोर्ट 11 नवंबर को आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने 11 सितंबर को इस मामले की आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका खारिज कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि आरोपित संसद भवन को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करना चाहते थे। चार्जशीट में कहा गया है कि संसद पर हमले के लिए आरोपित दो साल से योजना बना रहे थे। करीब एक हजार पेजों के चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आरोपित एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर मिले थे। आरोपितों ने मैसूर, गुरुग्राम और दिल्ली में कुल पांच बैठकें की थी। उनकी पहली मुलाकात फरवरी 2022 में मैसूर में हुई थी। दिल्ली पुलिस के इस चार्जशीट पर कोर्ट ने 3 अगस्त को संज्ञान लिया था।
दिल्ली पुलिस ने 15 जुलाई को इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा मामले में 186, 353, 153, 452, 201, 34, 120बी और यूएपीए की धारा 13, 16, 18 के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने 7 जून को पहली चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपितों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल किया है उनमें मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है।
बता दें कि 13 दिसंबर 2023 को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 21 दिसंबर 2023 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को निर्देश दिया था कि वो आरोपित नीलम के परिजनों को एफआईआर की प्रति 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं। पटियाला हाउस कोर्ट के इस आदेश को दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 22 दिसंबर 2023 को हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया था।
रूहेलखंड विश्वविद्यालय में “शिक्षा और शोध में जनरेटिव ए.आई.” पर होगी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला
बरेली, 18 नवम्बर (हि.स.) । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में 19 नवम्बर 2024 को “शिक्षा और शोध में जनरेटिव ए.आई.” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनेस्को द्वारा अनुदानित किया गया है और इसमें प्रमुख सहयोगी संस्थाएं वैली स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस और फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल हैं।
कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. अजीत सिंह नैन, शोध निदेशक, गोबिंद वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर। इस दौरान प्रो. आर. एस. मिश्रा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जबकि प्रो. नेहा शिवहरे, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा और प्रो. योग्य राज पाठक, कुलसचिव, फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला के तकनीकी सत्रों का संचालन प्रो. एंटिनिता राफेल, स्पेन, प्रो. नेली ड्यूच और डॉ. कनक शर्मा द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. क्षमा पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों की जनरेटिव ए.आई. से संबंधित वर्तमान कुशलताओं और दक्षताओं का आकलन किया जाएगा। इसके बाद, चार अन्य कार्यशालाओं में उन्हें ए.आई. के अनुप्रयोगों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, और अंतिम कार्यशाला में उनके कौशल का पुनः आकलन किया जाएगा।
कार्यक्रम सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में 750 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें अल्जीरिया, बांग्लादेश, नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी भी शामिल हैं।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा और शोध के क्षेत्र में जनरेटिव ए.आई. के अनुप्रयोगों को बढ़ावा देना और इसे विभिन्न अकादमिक संस्थानों में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है।










