Tuesday, December 23, 2025
spot_img
Home Blog Page 2737

महाराणा प्रताप की स्मृति में बीकानेर में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 

0

Addfa9b7e234254d26e9c7f2af1005cb

बीकानेर, 18 नवंबर (हि.स.)। महाराणा प्रताप की अमर स्मृति को समर्पित एक विशेष गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन पीएसआरटीए गोल्फ क्लब, बीकानेर में किया गया। इस टूर्नामेंट में , बीकानेर और देश के अन्य हिस्सों से आए प्रतिष्ठित गोल्फरों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल महाराणा प्रताप के अद्वितीय साहस और गौरवशाली इतिहास को स्मरण करना था, बल्कि खेल के माध्यम से अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को बढ़ावा देना भी था।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बेस्ट ग्रॉस विजेता : कर्नल एच. एस. घुमन ने अपने शानदार खेल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेकंड बेस्ट ग्रॉस:* डॉ. एम. एल. मित्तल ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से यह स्थान अर्जित किया।

बेस्ट नेट : कर्नल आशोक गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन के साथ इस श्रेणी में विजेता बने, सेकंड बेस्ट नेट : बीएसएफ के कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह सम्मान प्राप्त किया।

बेस्ट ग्रॉस (9 होल) : बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा ने इस श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। लॉन्गेस्ट ड्राइव : कर्नल विजय अहलावत ने अपनी जबरदस्त ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। स्ट्रेटेस्ट ड्राइव : नमन दलाल ने अपनी सटीकता और कुशलता से यह खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बीएसएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल गोल्फ के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि बीकानेर को एक खेल और संस्कृति के केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।

खेल और संस्कृति का संगम

यह आयोजन महाराणा प्रताप की साहस और निष्ठा के प्रतीक के रूप में याद किया गया और खेल के माध्यम से उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। बीकानेर में ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि युवा पीढ़ी को अनुशासन और खेल भावना की ओर प्रेरित किया जाता है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।

अब वाट्सएप्प पर मिल रही बिजली के आने-जाने की जानकारी

0

Fbaf2cd907fbfe0df81401d0e361323b

अयोध्या, 18 नवंबर (हि.स.)।पॉवर हाउस कर्मियों के फोन न उठाने या संतोषजनक जवाब न मिलने की शिकायतों का योगी सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। खास तौर से अयोध्या धाम को लेकर बेहद सतर्क रहने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसके बाद नगर के 32 उपकेंद्रों पर पॉवर कार्पोरेशन ने एक अच्छी और सुविधाजनक पहल शुरू की है। इसके तहत सभी उपकेंद्रों का वाट्सअप ग्रुप बना दिया गया है। इसमें उपकेंद्र के तहत सभी उपभोक्ताओ को तेजी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस ग्रुप में बिजली के आने-जाने और महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की जा रही हैं। यह उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रहा है।

अब बिछ चुकी है अंडर ग्राउंड केबलें

अयोध्या में मंदिर निर्माण के हक में फैसला आते ही योगी सरकार ने अयोध्या को तेजी से डेवलप करने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। इसमें पुराने पोल हटे तो तारों को अंडरग्राउंड कर दिया गया। यह काफी सुविधाजनक हो गया। इधर-उधर फैले तारों से छुटकारा मिल गया, लेकिन कभी कभार फॉल्ट आने के बाद यह शिकायतें सामने आने लगी कि बिजली गुल होने के बाद पॉवर हाउस पर कोई पॉवर नहीं उठाता। उठाता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता। यह देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक अनोखा प्रयोग शुरू किया गया।

उपकेंद्र के अवर अभियंता व पांच कर्मी हैं एडमिन

प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के सभी 32 विद्युत उप केन्द्रों का अलग-अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को उप केन्द्र वार जोड़ दिया गया है। हर उपकेंद्र के नाम पर वाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। इसमें अवर अभियंता से लेकर सभी उप केन्द्रों के पांच-पांच कर्मियों को ग्रुप का एडमिन बनाया गया है, ताकि सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जा सके।

जल्द ही बचे हुए लोग भी जोड़े जाएंगे

विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि बार-बार यह शिकायत आ रही थी कि पावर हाउस पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। इसे देखते हुए अब वॉट्सअप ग्रुप बनवाया गया है। कोई भी फाल्ट आने पर तत्काल सूचना डालने व लाइट कब तक प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया है। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को जोड़ा जा चुका है। बाकी को भी जल्द जोड़ने का निर्देश दिया गया है। उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का भी मैसेज डाला जाता है।

भेड़ बकरियों के साथ धनगर समाज का प्रदर्शन, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग

0

Dcce6e9e43fa570a953d4b556a6b94dc

फिरोजाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर धनगर समाज ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर भेड़ बकरियों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।

धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग भेड़ व बकरियां लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर ने कहा कि प्रदेश सरकार के शासनादेश व मुख्यमंत्री के आदेश के वाबजूद भी तहसीलों में धनगर समाज के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे। उन्होंने बताया कि वह आज भेड़ बकरियां इसलिए साथ लेकर आए है जिससे कि अधिकारियों को यह पता चल सके कि हम शुद्ध रूप से धनगर है और हमारा काम भेड़ बकरी का पालन करना है। उनका आरोप है समाज के कुछ लोगों को यह प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है बाकी के लोगों को यह प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जा रहे है। जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि धनगर समाज के लोगों को बिना किसी भेदभाव के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाए। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा है।

इस सम्बंध में नायब तहसीलदार सरिता का कहना है कि एक ज्ञापन धनगर समाज ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर सौंपा है। ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगे भेजा जायेगा।

जींद: ऑनलाइन टास्क देकर ठगे सवा चार लाख  

0

Fce640739b0d79eef2701d3a02a3aaf8

जींद, 18 नवंबर (हि.स.)। साबइर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क देकर सवा चार लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राडा मोहल्ला निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 नवंबर को उसके फोन पर कॉल आई। जिसने होटल रेटिंग का ऑनलाइन टास्क पर कार्य कर ग्रुप से जुडऩे के लिए कहा। उसने उसकी बातों में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया। जिसके बाद उसे पांच होटल का रिव्यू दिया। जिसके साथ दो सौ रुपये उसके खाते में आ गए। फिर उसे एक हजार रुपये लगाने के लिए कहा।

रेटिंग के बाद उसके खाते मे 1500 रुपये आ गए। फिर से तीन हजार लगाने पर छह हजार रुपये मिले। फिर उससे 29 हजार 600 रुपये के बदले 45 हजार रुपये का झांसा दिया गया। फिर उससे एक लाख 28 हजार 500 रुपये जमा करवाए गए। फिर दूसरा टास्क देकर दो लाख 58 हजार 600 रुपये जमा करवाने के लिए कहा। राशि बचाने के लिए उसने उसे जमा करवा दिया। उसके बाद उसे कहा गया कि आप अपने रुपये निकाल लो लेकिन राशि नही निकली। बात करने पर आरोपित ने खाता फ्रिज होने की बात कही। जिसके साथ आरोपित ने छह लाख 34 हजार 600 रुपये जमा करवाने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ लेकिन तब तक उससे चार लाख 27 हजार 770 रुपये हडपे जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म : केशव प्रसाद मौर्य 

0

6332555c8b5445bdd60577cf20e2d44e (1)

लखनऊ, 18 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल! चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि पीडीए (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है। जनता ने किया साफ ऐलान,पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है। साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है। तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल। सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है कि आपके शासनकाल के काले कारनामे भूल जाए। अब वह गुंडागर्दी, माफियाराज और बहानेबाजी नहीं, बल्कि विकास, सुरक्षा और मजबूत सरकार चाहती है। 2014 से 2024 तक पाँच चुनावों का आपके नेतृत्व में सपा का रिकॉर्ड सबके सामने है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए, क्योंकि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।

राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में  शोधार्थी का हुआ सम्मान 

0

Bd5739786d5468f3e4d46dce986cb0c8

नैनीताल, 18 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हिंदी विभाग के शोधार्थी अरविंद कुमार को भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम द्वारा आयोजित ‘विजन फॉर विकसित भारत-विविभा 2024’ राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की पूर्व प्रति-उपकुलपति प्रो. सुमित्रा कुकरेती द्वारा सम्मानित किया गया। 15 से 17 नवम्बर के बीच जीएसटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में आयोजित इस संगोष्ठी में देश भर से चुने गए 1200 शोधार्थियों सहित लगभग 2000 विद्वानों ने प्रतिभाग किया।

संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया और संगोष्ठी में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, सोलर मैन ऑफ इंडिया प्रो. चेतन सिंह सोलंकी, राष्ट्रवादी विचारक इंद्रेश कुमार, योगगुरु बाबा रामदेव और मनमोहन वैद्य जैसे प्रमुख वक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं आईआईटी के निदेशक उपस्थित रहे। इस सम्मान पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा सहित विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

बहादुरगढ़ में सोमवार को एक्यूआई 450 से हुआ पार 

0

D6c1a66ffba31859c6968b0d38967951

झज्जर, 18 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ क्षेत्र में चार दिन से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में है। सोमवार को 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंद हवाएं चलने की वजह से भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा। दोपहर को 2 बजे अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण का स्तर रविवार घनी सुबह से ही रेड जोन में 400 पार रहा और सोमवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 453 रिकॉर्ड किया गया।

दिनोंदिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से बहादुरगढ़ क्षेत्र में हवा भी सांस लेने लायक नहीं है। दिनभर धूप निकलने के बावजूद स्मॉग छाया रहा। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते अब मौसम में भी ठंडक घुली है। सोमवार को ठंडी हवाएं चलने से काफी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। शहर से लेकर गांवों तक पूरे क्षेत्र को स्मॉग ने आगोश में ले लिया। दोपहर के वक्त कई क्षेत्रों में दृश्यता करीब 10 मीटर रही। सुबह के समय यह और भी कम थी।

चिकित्सकों के अनुसार इस हवा में सांस लेने से कई तरह की परेशानी भी बच्चों से लेकर बड़ों तक को हो रही है। अब प्रदूषण बढऩे की वजह से पार्कों में सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या भी बेहद कम हो गई है। रविवार को एक्यूआई 440 दर्ज किया गया था। प्रदूषण का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है। पार्कों में सुबह के समय सैर करने वालों की संख्या घट गई है। लोग थोड़ा सा चलने पर थकावट महसूस कर रहे हैं। कफ की समस्या भी एकाएक बढ़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) के एयर बुलेटिन के अनुसार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर बहादुरगढ़ में एक्यूआई 465 था। दोपहर के समय चली हल्की हवाओं ने ए.क्यू.आई. को कम किया दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 453 पर पहुंच गया। बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से हवा में अब भी जहर कम नहीं हुआ है। स्मॉग की परत बहादुरगढ़ क्षेत्र में धूप के बावजूद गहरी रही। चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रदूषित मौसम में लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश समेत कई दिक्कत होनी शुरू हो गई है। चिकित्सकों ने लोगों से खुली हवा में बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस जहरीली हवा में स्वस्थ व्यक्ति भी बीमारी की चपेट में आ सकता है।

पलवल: अवैध हथियार रखने व बेचने वाले दोनों काबू, भेजा जेल

0

598bdd3f34f4ea2c6d7abde7444c4f8e

पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। सीआईए पलवल ने गुप्त सूचना पर एक युवक को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे देसी कट्टा बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया। होडल थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया। सीआईए होडल प्रभारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को उनकी टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर होडल थाना अंतर्गत होडल-पुन्हाना मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक से गारम पट्टी होडल निवासी श्याम सुंदर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था।

सीआईए होडल ने होडल थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध हथियार कहां से लेकर आया, इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी श्याम सुंदर ने बताया कि वह उक्त अवैध देसी कट्टा को गारम पट्टी होडल निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरू से लेकर आया था। पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में वीरेंद्र उर्फ वीरू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वीरेंद्र का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो उसके खिलाफ करनाल व होडल में लूट के दो मामले व शराब तस्करी सहित कुल तीन मुकदमे दर्ज है, जबकि आरोपी श्याम सुंदर के खिलाफ नेशनल हाईवे जाम करने के संबंध में एक मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बालाघाट में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ‘हॉक फोर्स’ का एक कांस्टेबल घायल : Mohan Yadav

0
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि बालाघाट जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ‘हॉक फोर्स’ का एक कांस्टेबल घायल हो गया। घटना का समय बताए बिना यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल रोधी अभियान के तहत तलाशी के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोंदिया (पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र) रेफर कर दिया गया है। उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी।’’
यादव ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश शासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना के बाद पुलिस की 10 सशस्त्र टीमें उक्त जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान संचालित कर रही हैं। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और नक्सलवादियों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने शर्मा का इलाज कर रहे डॉक्टर से बात की है और जरूरत पड़ने पर घायल कांस्टेबल को किसी बड़े चिकित्सा केंद्र स्थानांतरित किया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में, मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलियों के आने की आशंका को देखते हुए नक्सल प्रभावित बालाघाट क्षेत्र में तैनाती के लिए केंद्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो अतिरिक्त बटालियन भेजने का अनुरोध किया था। वर्तमान में, मध्यप्रदेश में सीआरपीएफ की तीन बटालियन तैनात हैं। ‘हॉक फोर्स’ मध्यप्रदेश पुलिस की एक विशेष इकाई है और इसे ज्यादातर बालाघाट में तैनात किया जाता है, जो राज्य का एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला है।

झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब, CM Yogi बोले- लोगों को बांटने वाले नेता समाज और देश के दुश्मन

0
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झामुमो-राजद-कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी के समृद्ध झारखंड के सपने को बर्बाद कर दिया, राज्य में समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद यहां के लोग गरीब हैं। राजमहल में आयोजित रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड के विकास को रोक दिया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजे गए धन को लूट लिया। उन्होंने दावा किया कि झारखंड के कुछ हिस्सों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये अवैध गतिविधियों के केंद्र में तब्दील कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand के बेरमो में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए Tejashwi Yadav ने की चुनावी रैली, भाजपा पर लगाए आरोप

योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश जैसी डबल इंजन वाली सरकार ही झारखंड में घुसपैठ, गोहत्या और महिलाओं पर अत्याचार का एकमात्र समाधान है। उन्होंने दावा किया कि राजग, झारखंड में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में राजग की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा और डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हिंदू विभाजित हुए तो उन्हें गुलामी का सामना करना पड़ा; अब ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे’ का समय है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के आधार पर लोगों को बांटने वाले नेताओं से सावधान रहें, वे समाज और देश के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो ने अटल जी के विजन को चलाने का काम किया है। प्राकृतिक रूप से समृद्ध झारखंड विकास में पिछड़ गया है। राज्य इसलिए पिछड़ गया क्योंकि उसे केंद्र सरकार और विकास की योजनाओं से वंचित रखा गया। कांग्रेस और जेएमएम नेताओं के आवास पर पैसा मिल रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Elections 2024 । कांग्रेस नेता Ghulam Ahmad Mir के वादे पर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने घेरा

योगी ने सवाल किया कि क्या ये पैसा कांग्रेस, राजद या झामुमो का है? नहीं, ये पैसा पीएम ने राज्य के विकास के लिए भेजा था जिसे जेएमएम के लोगों ने लूट लिया। इसलिए मैं आज यहां आप सभी से अपील करने आया हूं कि राज्य के विकास के लिए, राज्य के लिए डबल इंजन की सरकार महत्वपूर्ण है।