Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयPakistan तो पत्नी हो गई भारत की...हनुमान बेनीवाल की बात सुन जब...

Pakistan तो पत्नी हो गई भारत की…हनुमान बेनीवाल की बात सुन जब लोकसभा में गूंज उठे ठहाके

भारत की हालिया सीमा पार सैन्य कार्रवाई, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में चल रही गंभीर बहस उस समय थोड़ी देर के लिए हल्की-फुल्की की हंसी मजाक में तब्दील हो गई जब नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख ने कहा कि आपने मिशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा… ऐसा लगा जैसे भारत ने पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया हो। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एक महिला सिंदूर को अपने पति का प्रतीक मानती है। इसलिए, अगर भारत ने पाकिस्तान को सिंदूर लगा दिया है, तो पाकिस्तान उसकी पत्नी बन गया; अब बस ‘बिदाई’ बाकी है। उसे घर ले आओ।

इसे भी पढ़ें: तुम्हारी पाकिस्तान से..अमित शाह ने भरे सदन में अखिलेश से पूछ लिया कुछ ऐसा, भड़क गया पूरा विपक्ष

यह अनोखा उदाहरण, हालांकि व्यंग्य में लिपटा हुआ था पर इससे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सांसदों में जोरदार हंसी फैल गई, जिससे बहस का अन्यथा तनावपूर्ण माहौल कुछ देर के लिए हंसनुमा हो गया। बेनीवाल सरकार के इस दावे पर टिप्पणी कर रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया था। सैन्य अभियान के प्रतीकात्मक नामकरण का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी शादी की रस्म जैसा लग रहा था। भारत ने प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान को अपनी पत्नी मान लिया है, बस रस्म पूरी करो और उसे घर ले आओ। 

इसे भी पढ़ें: CCS की मीटिंग, फिर स्ट्राइक में चिदंबरम एंड कंपनी के जमाने के आतंकी भी किए ढेर, सुलेमान, जिब्रान, अफगान…संसद में शाह ने दिया पहलगाम के आतंकियों की मौत का सबूत!

बेनीवाल के बगल में आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद बैठे थे, जो इस नाटकीय रूपक पर हँसे बिना नहीं रह सके। एक बार, जब किसी ने बेनीवाल को बीच में ही टोककर अपनी बात खत्म करने को कहा, तो आरएलपी नेता ने पलटकर कहा कि आपने आधे घंटे तक बात की, और अब मुझे पूरा करने को कह रहे हैं? जैसे ही चेतावनी की घंटी बजी, जो यह संकेत दे रही थी कि उनका समय समाप्त हो गया है, बेनीवाल ने कहा, इतनी जल्दी क्या है? आज़ाद ने उनका बचाव करते हुए उनकी ओर से कुछ और मिनट माँगे। बेनीवाल ने भाषण के समय पर भी चुटकी लेते हुए कहा, आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने के लिए कह रहे हैं, कोई भी अखबार मेरी बात नहीं छापेगा। मुझे अपनी बात पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments