Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयPakistan में बेगम का धमाका, नवाज शरीफ की बेटी तो योगी के...

Pakistan में बेगम का धमाका, नवाज शरीफ की बेटी तो योगी के नक्शेकदम पर चल पड़ी! टेंशन में आ गए शहबाज

असिस्टेंट कलेक्टर मैडम का इशारा मिलते ही दुकानो के सामने बनी सीढ़ियों पर पहले हथौड़े बरसे फिर बुलडोजर आया। पीले पंजे ने दुकानों के सामने बने अवैध कब्जे को कुछ ही मिनटों में कांट-छांट कर छोटा कर दिया। असिस्टेंट कलेक्टर मैडम ने लाहौर में अवैध कब्जों पर पहले हथौड़ा फिर बुलडोजर चलवाया। इनको ये ऑर्डर एक और बेगम से मिला। भारत में बाबा का बुलडोजर फेमस है तो पाकिस्तान में बेगम का बुलडोजर गरज रहा है। हम जिस बेगम की बात कर रहे हैं उनका नाम मरियम नवाज है और वो पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बेटी हैं। कहा जा रहा है कि इन्होंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के बुलडोजर की नकल की है। मरियम पाकिस्तानी पंजाब की चीफ मिनिस्टर है। इस समय पूरे पाकिस्तान में मरियम के बुलडोजर का खौफ चल रहा है। मरियम ने बुलडोजर चलाने की नकल बाबा के बुलडोजर यानी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखकर की है। 

इसे भी पढ़ें: Modi के अमेरिका दौरे से पहले बड़ा ‘धमाका’! इस्लामाबाद की क्यों बढ़ी टेंशन

पाकिस्तानी पंजाब के कई शहर इस वक्त मरियम के बुलडोजर का टारगेट नं 1 हैं। वहां की सड़कों पर बुलडोजर दौड़ रहे हैं। इनके निशाने पर हर वो अतिक्रमण है जिसे मरियम इस शहर को बदसूरत बनाने की वजह मानती हैं। वैसे तो मरियम नवाज पूरे पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी के रूप में जानी जाती हैं। लेकिन खुद का नाम बनाने के लिए मरियम नवाज ने पाकिस्तान में बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। पाकिस्तान का लौहार हो मुल्तान या फैसलबाद हर एक शहर में बुलडोजर का धमाका चल रहा है। चेतावनी दी जा रही है कि अभी तो केवल सड़कों पर बुलडोजर चल रहा है और आगे ये गलियों में भी जएगा। लोग खुद भी मान रहे हैं कि बुलडोजर आया तो सड़कें चौड़ी हुईं। वरना यहां की सड़कों पर लगे जाम की वजह से एंबुलेंस में लोगों की मौत हो जाती थी। 

इसे भी पढ़ें: Jammu में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन, Kashmir में NIA ने कई जगह की ताबड़तोड़ छापेमारी

पाकिस्तान के लाहौर में बुलडोजर के पंजे ने सबसे पहले लोहे की बनी सीढ़ी पर अपनी जोर आजमाइश की। कुछ ही देर में उसके टुकड़े किए। चंद मिनटों में ही बुलडोजर ने बिल्डिंग के सामने का हिस्सा खींचकर गिरा दिया। एक-एक वार होता रहा और बिल्डिंग के बड़े-बड़े हिस्से जमीन पर गिरते रहे। थोड़ी देर के बाद जब कैमरे ने बुलडोजर का एक्शन रिकॉर्ड किया तो पूरे बाजार की सूरत बिगड़ चुकी थी। हर तरफ टूटी हुई इमारतें दिखाई। फिलाहल मरियम नवाज ने पाकिस्तान में बुलडोजर एक्शन तो शुरू किया लेकिन उसका टारगेट अवैध कब्जा नहीं बल्कि पीएम की कुर्सी है। पाकिस्तान में नवाज के छोटे भाई शहबाज पीएम की कुर्सी पर हैं। मरियम के बुलडोजर से उनके चाचा शहबाज शरीफ का डर बढ़ गया है। आने वाले वक्त में मरियम बुलडोजर की मदद से उस कुर्सी पर कब्जा चाहती हैं। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments