Monday, December 22, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयPakistan में मुनीर के खिलाफ ट्रिपल बगावत, TTP-BLA की मार से उड़े...

Pakistan में मुनीर के खिलाफ ट्रिपल बगावत, TTP-BLA की मार से उड़े होश, इमरान समर्थकों ने भी काटा बवाल

मुसीबत एक रास्ते से आए तो इंसान उससे लड़ सकता है, मुकाबला कर सकता है। लेकिन अगर वो तीन-तीन रास्ते से एक साथ आ जाए तो फिर जाहिर है नींद उड़ जाएगी। जीना हराम हो जाएगा। फील्ड मार्शल से पाकिस्तान का सीडीएफ बने आसिम मुनीर के साथ बिल्कुल यही हो रहा है। तीन-तीन मुसीबतों ने उस पर एक साथ धावा बोल दिया। नतीजा यह कि पूरे पाकिस्तान पर राज करने का ख्वाब देख रहे मुनीर का जीना हराम हो गया। फील्ड मार्शल के बाद सीडीएफ बनकर आसिम मुनीर पूरे पाकिस्तान पर हुकूमत का ख्वाब देख रहा था। उसने सोचा था जिंदगी मजे से गुजारने का इंतजाम हो गया है। लेकिन हुआ उल्टा। उसका पाकिस्तान में जीना हराम हो गया। टीटीपी ने पाकिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए मुनीर की सेना पर ताबड़तोड़ हमले कर उसके हौसले पस कर रही थी। वहीं इमरान खान के समर्थकों ने भी सड़क पर उतर कर मुल्ला मुनीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यानी एक साथ तीन-तीन मोर्चों पर मुनीर को जूझना पड़ रहा है। ना दिन को चैन है और ना ही रात को आराम।

इसे भी पढ़ें: हादी की हत्या, अचानक गर्लफ्रेंड ने भारत के लिए जो किया, हुआ तगड़ा खेल!

पाकिस्तान में मुनीर का जीना हराम हो गया है। इन तीन मोर्चों में से सबसे पहले बात बलूच लिबरेशन आर्मी की जिसने मुल्ला मुनीर की फौज को सबसे ताजा जख्म दिया है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान की आर्मी को एक और बड़े हमले का सामना करना पड़ा। पंचगुर और खुजदार के ज़हरी इलाके में पाक आर्मी को निशाना बनाकर बलूच लिबरेशन आर्मी ने खौफनाक हमला किया। जिसमें 13 पाकिस्तानी फौजियों की मौत होने की खबर है। इतना ही नहीं बीएलए ने सोशल मीडिया पर मुनीर की बेइज्जती का वीडियो भी रिलीज़ कर दिया। वीडियो में राइफलें, गोला बारूद के डिब्बे और दूसरे उपकरण दिखाई दे रहे हैं। बीएएलए का दावा है कि यह पाकिस्तानी आर्मी के हथियार और वर्दियां हैं जो अपने कब्जे में लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में TTP पर कहर! खैबर पख्तूनख्वा में 9 ख्वारिज मारे, अफगानिस्तान को सीधी चेतावनी

एक तो बीएलए का हमला और दूसरा मुल्ला मुनीर के फौजियों की वर्दी और हथियारों पर कब्जा। पाकिस्तानी आवाम तौबतौबा कर रही है। बलूचों के हमलों ने मुनीर की फौज की नींद उड़ा रखी है। तो वहीं दूसरी तरफ टीटीपी मुनीर को सांस लेने का मौका नहीं दे रही। टीटीपी ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों पर बड़ा अटैक किया। शनिवार को हुए टीटीपी के हमले में पाकिस्तान के चार जवान मारे गए हैं। यह हमला पाकिस्तान के आशांत खैबर पख्तून ख्वा प्रांत में हुआ। टीजीटीपी ने उत्तरी वजिस्तान जिले के बोया इलाके में स्थित पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कैंप को निशाना बनाया।

इसे भी पढ़ें: CDF Asim Munir ने अफगान तालिबान को TTP, Pakistan में से किसी एक को चुनने को कहा

इमरान खान का नाम लेकर सड़क पर उतरी पीटीआई की झंडाधारी आवाम पाकिस्तान में नए कोहराम की घंटी बजा रही है। ये आसिम मुनीर के खिलाफ उस बगावत की प्रस्तावना लिख रही है जिसकी पटकथा खुद नियाजी ने जेल में बैठकर लिखी है। यह शहबाज शरीफ को दी जाने वाली उस चुनौती की कड़ी है जिसकी पूरी और पक्की तैयारी हो चुकी है। पाकिस्तानी हुकूमत और फौज के खिलाफ इमरान के समर्थक सर्द शाम में सड़क पर उतर कर आवाज लगा रहे हैं। पाकिस्तान की सड़कों और गलियों को जाम करने के आवाहन के बाद पीटीआई के कार्यकर्ता अलग-अलग शहरों में झंडा लेकर उतरे हुए हैं। बुलंद आवाज में सेना और कठपुती सरकार दोनों को चुनौती दी जा रही है। निशाने पर सीधे आसिफ मुनीर है क्योंकि इमरान खान को जिंदगी भर के लिए काल कोठरी में बंद करने की साजिश रची जा रही है। जानकार बता रहे हैं कि मुनीर के लिए यह स्थिति ना निगलने वाली है ना उगलने वाला। जाहिर है आसिम मुनीर ने जिस शातिरना अंदाज में चाल चली थी वो फेल होती दिखाई पड़ रही है। आसिम चक्रव्यूह में फंस चुका है। मुनीर एक तरफ गाजा में आर्मी भेजने पर फंस गया है और दूसरी ओर इमरान खान को जेल में आजीवन काल कोठरी में बंद करने को लेकर भी लोगों मे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments