Tuesday, August 26, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयPakistani Spy Caught In Jaisalmer: जैसलमेर सीमा पर पाकिस्तानी जासूस दबोचा, बड़े...

Pakistani Spy Caught In Jaisalmer: जैसलमेर सीमा पर पाकिस्तानी जासूस दबोचा, बड़े खतरे का अलर्ट!

भारत ने पाकिस्तान का जासूसी नेटवर्क तोड़ने के लिए लगाचार एक्शन में है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये शक था कि देश के अंदर के लोगों ने भी इस आतंकी हमले को अंजानम देने में मदद की है। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके बाद देश के अंदर छिपे गद्दारों को तलाशने का दौर शुरू हुआ और देश में कई जासूसों को गिरफ्तार किया गया। अब एक और शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: गिरफ्तार PM, CM को हटाने से जुड़े बिल को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार, विपक्ष का विरोध शुरू

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवक को पाकिस्तान के फोन नंबरों पर बात करने के कारण संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: किसान की ‘मोबाइल मशीन’ से गोबर बना सोना, डबल हुई कमाई!

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक जीवन खान सांकड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
यह युवक पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत करते हुए पकड़ा गया है। शुरुआती जांच में उसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई फोन नंबर भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां ने उसे संयुक्त जांच समिति को सौंप दिया है, जहां उससे आगे पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments