Friday, October 17, 2025
spot_img
HomeखेलPankaj Advani ने अपने नाम किया Indian Snooker Championship का खिताब, हासिल...

Pankaj Advani ने अपने नाम किया Indian Snooker Championship का खिताब, हासिल किया 36वां गोल्ड मेडल

भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है। दरअसल, पंकज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंदौर के यशवंत क्लब में अपना 36वां राष्ट्रीय खिताब और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब हासिल किया। 
शुरुआती झटके से उबरते हुए फाइनल में पंकज ने ब्रिजेश दमानी को हराया, जहां ब्रिजेश दमानी शुरुआत में कामयाब रहे लेकिन पूरे मैच में उन्होंने लगातार प्रयास किए। बता दें कि इस टूर्नामेंट से एशियाई और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एकमात्र चयन किया जाता है। 
दरअसल, फाइनल मैच में आडवाणी ने अंतिम फ्रेम में 84 का प्रभावशाली ब्रेक दिया और इस फ्रेम के साथ ही मैच और चैंपियनशिप अपने नाम कर दी। थी आडवाणी ने चैंपियनशिप जीतने के बाद कहा कि ये एकमात्र प्रतियोगिता थी जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता में काफी कुछ दाव पर लगा था। 
बता दें कि, दमानी ने ग्रुप चरण में आडवाणी को हराया था, लेकिन फाइनल में वह इस अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। दमानी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में आडवाणी केवल एक फ्रेम जीतने में सफल रहे थे। 
पंकज आडवाणी ने आगे कहा कि यहां गोल्ड जीतने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। जब 48वें मैच का राउंड चल रहा था तो मैं एक समय प्रतियोगिता से बाहर होने के कगार पर था। तब मुझे पता चला कि इस अहम पल का मतलब कुछ बड़ा होना चाहिए। बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर खुश हूं। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments