दो बार की विम्बलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया है। अमेरिकी ओपन 2025 के पहले दौर में डायने पैरी से मिली हार के बाद इस दिग्गज महिला टेनिस प्लेयर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 6-1 और 6-0 से उनको इस मैच में हार मिली। मुकाबला खत्म होने के बाद पेत्रा क्वितोवा की आंखें भर आईं। दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके पति और कोच जिरि वानेक ने उन्हें गले लगाया। पिछले साल जुलाई में बेटे को जन्म देने वाली क्वितोवा 17 महीने बाद कोर्ट पर लौटी थीं।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेक रिपब्लिक की दिग्गज टेनिस प्लेयर पेत्रा क्वितोवा ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले वह कोविड 19 संक्रमण का शिकार होने के कारण अमेरिकी ओपन से नाम वापिस लेने की सोच रही थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने बताया कि, सुबह उठने के बाद से मुझे लग रहा था कि कुछ अच्छा नहीं होगा। मैं खा नहीं सकी। मैं काफी नर्वस थी और कुछ कर नहीं पा रही थी। ये काफी कठिन था। मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था।
क्वितोवा ने 2011 में मारिया शारापोवा को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था। इसके बाद 2014 में यूजीन बूचार्ड को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2019 के फाइनल में उन्हें नाओमी ओसाका ने हराया था। दिसंबर 2016 में उनके घर पर एक घुसपैठिए ने उन पर चाकू से हमला किया जिससे लगी चोट से उबरने के लिए उन्हें लंबी सर्जरी करानी पड़ी थी। पेत्रा क्वितोवा अपने शक्तिशाली बाएं हाथ के ग्राउंडस्ट्रोक और विविधता के लिए जानी जाने जाती रही हैं।