Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयPM मोदी करेंगे देश के पहले आधुनिक मछली बाजार का उद्घाटन, हजारों...

PM मोदी करेंगे देश के पहले आधुनिक मछली बाजार का उद्घाटन, हजारों को मिलेगा रोजगार, मत्स्य संपदा को बढ़ावा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चंदौली में देश के पहले अत्याधुनिक थोक मछली बाज़ार का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित, यह उद्घाटन दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर से होगा। एक हेक्टेयर में फैले और लगभग ₹65 करोड़ की लागत से निर्मित इस आधुनिक मछली बाज़ार से पूर्वांचल के मछली पालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, संभवतः दोगुनी भी। इसके निर्माण के लिए धन एक सामूहिक प्रयास था, जिसमें 60% केंद्र सरकार, 40% राज्य सरकार और अतिरिक्त ₹10 करोड़ मंडी परिषद द्वारा प्रदान किए गए।इसके अलावा संबलपुर जिले के हीराकुंड में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत एक्वा पार्क की शनिवार को आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पुणे से दिल्ली आ रहे अकासा एयर विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

 

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
जब मोदी राष्ट्रीय राजधानी से ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ और दलहन क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत करेंगे, उस समय राज्य स्तरीय समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल माध्यम से ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना’ और ‘दलहन राष्ट्रीय फसल आत्मनिर्भरता मिशन’ का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Facebook Suspended | अखिलेश यादव का फेसबुक सस्पेंड, क्या सत्ता के इशारे पर हुई बड़ी कार्रवाई? सपा ने साधा भाजपा पर सीधा निशाना

 

साथ ही, ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की लागत वाले एक अत्याधुनिक एकीकृत एक्वा पार्क और 59.13 करोड़ रुपये की लागत वाले एक अत्याधुनिक खुदरा मछली बाजार का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि शिक्षा सदन, ओयूएटी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’

भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास ने बताया कि प्रस्तावित खुदरा मछली बाजार 5.80 एकड़ भूमि पर फैला होगा तथा इसमें थोक एवं खुदरा संचालन के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा होगा।
अधिकारियों ने बताया कि हीराकुर में एक्वा पार्क का उद्देश्य पर्यटन और मनोरंजक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, जलीय कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोजगार सृजन करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments