रविवार को रोमांचक फ़ाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पाँच विकेट से जीत के साथ भारत के नौवें एशिया कप ख़िताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी पर सवाल खड़ कर दिए है। कांग्रेस ने पहले तो टीम इंडिया को जीत की बधाई नहीं दी, और अब पर मोदी की अलोचना करने लगे है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले ट्वीट से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, मोहसिन नकवी ने दिखाई बौखलाहट
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है। दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की ज़रूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीज़फायर नहीं करते। वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि इस देश के प्रधानमंत्री और एक सस्ते ट्रोल में कुछ तो अंतर होना चाहिए। हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ क्रिकेट खेला। और फिर सेना के शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की बराबरी क्रिकेट मैच से की। हिम्मत है यह घटिया बात पहलगाम के शहीदों की विधवाओं से कहने की?
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ ‘फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व ने क्रिकेटरों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें और अधिक ‘स्वतंत्रता’ से खेलने में सक्षम बनाया। वह दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर अपनी टीम की पाँच विकेट से जीत के एक दिन बाद बोल रहे थे।
इसे भी पढ़ें: ‘योद्धाओं की तरह खेले भारतीय क्रिकेटर’, राजनीतिक जगत के दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत की बधाई | Team India Won Asia Cup
भारत द्वारा आखिरी ओवर में रिंकू सिंह द्वारा विजयी चौका लगाकर जीत हासिल करने के कुछ ही मिनट बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर’ करार दिया। उन्होंने क्रिकेट में इस जीत की तुलना मई में देश के सैन्य अभियान से की, जिसमें उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकी ढाँचे को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया था, जहाँ बंदूकधारियों ने 26 भारतीयों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इस देश के प्रधानमंत्री और एक सस्ते ट्रोल में कुछ तो अंतर होना चाहिए
हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ क्रिकेट खेला
और फिर सेना के शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की बराबरी क्रिकेट मैच से की
हिम्मत है यह घटिया बात पहलगाम के शहीदों की विधवाओं से कहने की? https://t.co/IszpaZV9Vs
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 29, 2025