Thursday, July 10, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयPM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट...

PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से नवाजे गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को दक्षिणी अफ्रीकी देश नामीबिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने प्रदान किया, जिन्होंने वैश्विक शांति, न्याय और सामाजिक-आर्थिक विकास में मोदी के योगदान की सराहना की। नामीबिया के राष्ट्रपति ने समारोह के दौरान कहा कि नामीबिया के संविधान द्वारा मुझे दी गई शक्ति के तहत, मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे प्राचीन वेलवित्चिया मिराबिलिस का सम्मान प्रदान करने का सम्मान प्राप्त हुआ है, जिन्होंने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास और शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: Modi ने पाकिस्तान पर फिर दागा वॉटर बम, 14 शहरों में कोहराम, शरीफ का बंगला भी बाढ़ में बहने वाला है?

सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वेलवित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इस सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ। पीएम मोदी ने आगे कहा, “यह भारत और नामीबिया की चिरस्थायी मित्रता का साक्षी है और आज इससे जुड़कर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं यह सम्मान नामीबिया और भारत के लोगों, उनकी निरंतर प्रगति और विकास तथा हमारी अटूट मित्रता को समर्पित करता हूँ। एक सच्चे मित्र की पहचान मुश्किल समय में ही होती है। भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमारी मित्रता राजनीति से नहीं, बल्कि संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास से उपजी है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के सपनों से पोषित हुई है। भविष्य में भी, हम विकास के पथ पर एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: स्टेट हाउस में दी गई 21 बंदूकों की सलामी, पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित भारतीय समुदाय के लोग

मई 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से, यह किसी विदेशी सरकार द्वारा उन्हें प्रदान किया गया 27वाँ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। मोदी की नामीबिया यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली और भारत से प्रधानमंत्री स्तर की केवल तीसरी यात्रा है। वह अपनी पाँच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुँचे। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने द्विपक्षीय चर्चा की, जिसके बाद भारत और नामीबिया ने ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चार प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments