प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को आज नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में श्रद्धांजलि अर्पित की, जहाँ उनका निधन हो गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिल्ली स्थित अस्पताल पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने उनके परिवार के साथ तस्वीरें साझा कीं। एक्स पर साझा की गई एक तस्वीर में प्रधानमंत्री शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो भावुक हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: SIR को लेकर संसद में हंगामा जारी, शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा कल तक सस्पेंड
मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगा राम अस्पताल गया। उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं। इससे पहले आज, प्रधानमंत्री मोदी ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया और आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके जुनून की सराहना की। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “श्री शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में तरक्की की। वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।”
इसे भी पढ़ें: Bihar: दो वोटर कार्ड को लेकर तेजस्वी यादव की बढ़ेगी मुसीबत! पटना में शिकायत दर्ज
झामुमो के संरक्षक, जो हाल के दिनों में सक्रिय राजनीति से दूर थे, को जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में स्ट्रोक आने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और पिछले एक महीने से वे जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। हेमंत सोरेन ने उनके निधन की घोषणा करते हुए कहा, “आदरणीय दिशुम गुरु हम सबको छोड़कर चले गए। आज मैं शून्य हो गया हूँ।” शिबू सोरेन 2004 से 2006 के बीच तीन अलग-अलग कार्यकालों में केंद्रीय कोयला मंत्री रहे। छह बार लोकसभा सांसद रहे और 1980 से 2005 तक सदन का प्रतिनिधित्व किया। वे तीन बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren pic.twitter.com/ts5X0C3EiM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2025