मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। छठ महापर्व को लेकर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के बयानों का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बिहार में वोट पाने के लिए ‘छठी मैया’ का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करवाने की दिशा में प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे अक्सर सफर के दौरान छठ गीत सुनते हैं और एक बार नागालैंड की एक बच्ची द्वारा गाया गया गीत सुनकर भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि जब यह बेटा छठ पर्व को वैश्विक पहचान दिलाने में लगा है, तब कांग्रेस और आरजेडी के लोग इस पर्व को ‘नौटंकी’ और ‘ड्रामा’ बता रहे हैं, जो बहुत ही दुखद है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सिर्फ़ वोट पाने के लिए कोई ‘छठी मैया’ का अपमान कर सकता है? क्या बिहार और भारत की माताएं इसे सहेंगी?
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने हमेशा बिहार को धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों के शासनकाल में बिहार में ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार’ का बोलबाला रहा है। उन्होंने कहा कि जहां आरजेडी और कांग्रेस कड़वाहट फैलाते हैं, वहां सामाजिक सौहार्द टिक नहीं पाता, विकास रुक जाता है और गरीबों के अधिकार छीने जाते हैं, जबकि कुछ परिवार ही तरक्की करते हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनडीए और बीजेपी का लक्ष्य बिहार के गौरव को बढ़ाना, उसकी मीठी भाषा और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुँचाना और राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने दशकों तक बिहार पर शासन किया, लेकिन राज्य को केवल झूठे वादे और निराशा ही दी हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए का संकल्प है कि “बिहार का बेटा-बेटी अब पलायन नहीं करेगा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार में ही नाम करेगा।” उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य से महागठबंधन दलों में आपसी कलह की ख़बरें आ रही हैं और सभी सर्वेक्षण दिखा रहे हैं कि आरजेडी-नेतृत्व वाला गठबंधन इस चुनाव में करारी हार की ओर बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने विकास, संस्कृति और सम्मान को केंद्र में रखते हुए एनडीए की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है।

