इन दिनों यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया चर्चा में आए हुए है। उनका एक और वीडियो वायरल हो गया है जो इंडियाज गॉट लेटेंट शो से ही है। इस शो में दिए गए बयान के बाद से रणवीर लगातार चर्चा में बने हुए है। रणवीर ने इस शो में पेरेंट्स को लेकर काफी ओछे कमेंट्स किए है, जिसके बाद वो विवाद का हिस्सा बन गए है।
उनके बयान को लेकर विवाद लगातार जारी है। रणवीर व पांच अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। इस शो का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर एक व्यक्ति को दो करोड़ रुपये का ऑफर करते दिख रहे है। ये ऑफर करते समय रणवीर ने जो बात कही है उसे यहां शब्दों में लिखकर बताना संभव नहीं है।
फूटा लोगों का गुस्सा
रणवीर इलाहाबादिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे है। यूजर्स का कहना है कि रणवीर बेहद गंदी सोच रखते है। उन्हें नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड मिलना काफी निराशाजनक है।
ये है पूरा मामला
रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम इंडियाज गॉट लैटेंट में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। यह कार्यक्रम अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों के बीच लोकप्रिय है।
रणवीर ने मांगी माफी
इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे कॉमेडी नहीं आती। मैं बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। इस मंच का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है और इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता हूं कि मैं और बेहतर बनूंगा… मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।’’