पुणे शहर के खराडी इलाके में शनिवार देर रात एक रेव पार्टी पर पुणे पुलिस की छापेमारी के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गया है। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और हुक्का जैसे कई नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं।
सीएम फडणवीस की टिप्पणी
घटना की गंभीरता को देखते हुए, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने भी इस खबर को सिर्फ मीडिया में ही देखा है। मैं सुबह से ही कार्यक्रमों में शामिल रहा हूं, इसलिए मुझे अभी तक इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिली है। मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, उसके आधार पर पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड किया है और वहां कुछ लोग पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वहां ड्रग्स भी मिले हैं। एक बार मुझे पूरी जानकारी मिल जाए, तो मैं इस पर कोई टिप्पणी कर पाऊंगा। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि उस जगह पर कोई अपराध हुआ है।’
इसे भी पढ़ें: Pune में क्राइम ब्रांच ने रेव पार्टी पर ने मारा छापा, पूर्व मंत्री Eknath Khadse के दामाद समेत 7 ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम निखिल पिंगले ने दी विस्तृत जानकारी
डीसीपी क्राइम निखिल पिंगले ने बताया कि लगभग 3:30 बजे, पुलिस टीम ने आईटी हब के पास एक पॉश इलाके में छापा मारा। वहां से लगभग 2.7 ग्राम कोकीन जैसा दिखने वाला पदार्थ, लगभग 70 ग्राम गांजा, 10 मोबाइल फोन, 2 चार पहिया वाहन, हुक्का पॉट, शराब, बीयर की बोतलें और हुक्का फ्लेवर बरामद किए गए हैं। कुल सात आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके नाम प्रांजल खेवलकर, निखिल पोपटानी, समीर सैयद, श्रीपद यादव, सचिन भोंबे, ईशा सिंह और प्राची शर्मा बताए गए हैं। सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऑफिस से अदालत ले जाया गया है।