‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर आशीष कपूर की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। दरअसल, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को पुलिस पूछताछ के बाद एक्टर आशीष कपूर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें लिंक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) पायल सिंघल के समक्ष पेश किया गया। आशीष को 2 सितंबर को पुणे में एक महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज कथित सामूहिक रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पीड़िता ने एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
गौरतलब है कि पीड़िता महिला ने दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने दावा किया कि अगस्त के महीने में आशीष कपूर ने दिल्ली में अपनी हाउस पार्टी के दौरान उसे बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया है। महिला ने 11 अगस्त को रेप और चोट पहुंचाने आदि के आरोपों में संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, महिला को आशीष के पड़ोस में एक पार्टी में आमंत्रित किया गया था, जहां उसने आरोप लगाया कि उसके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया था। उसने दावा किया कि वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे घसीटकर बाथरुम में ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहीं, 2 सितंबर को आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि महिला ने शुरुआत में अन्य लोगों के नाम लिए थे, लेकिन बाद में उसने अपना बयान बदल दिया और सिर्फ आशीष पर ही रेप का आरोप लगाया। आशीष की गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की, जहां पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त किया और एक्टर का मेडिकल टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी पोटेंसी का परीक्षण किया गया। जिसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को पुलिस पूछताछ के बाद एक्टर आशीष कपूर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेमस हुए एक्टर
बता दें कि, आशीष कपूर मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेमस हुए थे। इससे पहले एक्टर इंटीरियर डिजाइनर थे। वहीं, आशीष ने एक्टिंग की शुरुआत साल 2010 में की थी। ‘शश्श्श… फिर कोई हैं’ और ‘मोल्की रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ जैसे शो में नजर आ चुके है आशीष कपूर। अभी फिलहाल एक्टर को दुष्कर्म के आरोपों के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।