Saturday, July 12, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयRashtravaad ke Aadipurush नाटक के जरिये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन...

Rashtravaad ke Aadipurush नाटक के जरिये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, नड्डा ने की सराहना

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को कमानी ऑडिटोरियम में पार्टी की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन देखा। नड्डा के अलावा, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और श्री राम कला केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा मंचित नाटक ‘राष्ट्रवाद का आदिपुरुष’ के दर्शकों में शामिल थे। सचदेवा ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और श्रीराम कला केंद्र के 58 कलाकारों, एक प्रमुख निर्देशक और 16 तकनीकी कर्मचारियों समेत 75 कलाकर्मियों की एक टीम ने इस प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली के मंत्रियों- मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी नाटक देखा। सचदेवा ने कहा कि नाटक का उद्देश्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, राष्ट्रवाद के प्रति उनके दृष्टिकोण, शिक्षा और राजनीतिक जीवन को सरल और समझने योग्य भाषा में लोगों के सामने प्रस्तुत करना है। 

इसे भी पढ़ें: क्या घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करना चाहता है विपक्ष? बिहार बंद पर BJP-JDU का पलटवार

वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्रवादी विचारधारा और कश्मीर को भारत में “मिलाने” के लिए उनका “सर्वोच्च बलिदान” पीढ़ी-दर-पीढ़ी भारत के लोगों को प्रेरित करता रहेगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हमने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर आधारित नाट्य “राष्ट्रवाद का आदिपुरुष” का चित्रण कर एक अनूठी शुरुआत की है और हम डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को दिल्ली के जन जन तक लेकर जायेंगे। रेखा गुप्ता ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचार हों या कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए बलिदान हो, यह आगे आने वाली सदियों तक भारतवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे।
इससे पहले सचदेवा ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को सरलता से एक नाट्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली भाजपा की सराहना की। प्रदेश पदधिकारियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का भी मंच पर अभिनंदन किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments