Saturday, August 30, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयRavi Shankar Prasad Birthday: रविशंकर प्रसाद ने ऐसे तय किया पटना से...

Ravi Shankar Prasad Birthday: रविशंकर प्रसाद ने ऐसे तय किया पटना से दिल्ली तक का बेदाग राजनीतिक सफर

वरिष्ठ वकील, राजनीतिज्ञ और बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद आज यानी की 30 अगस्त को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। रविशंकर प्रसाद पटना की गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचे। उनकी राजनीतिक छवि अन्य नेताओं से बिलकुल अलग है, जिन पर क भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है। रविशंकर प्रसाद पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चहेतों में से एक थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

बिहार के पटना में 30 अगस्त 1954 को रविशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था। इनके पिता हाईकोर्ट के वकील ठाकुर प्रसाद थे और मां का नाम विमला प्रसाद था। इनकी शुरूआती शिक्षा पटना से पूरी की है। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से B.A. ऑनर्स और M.A. और LLB की डिग्रियां प्राप्त की हैं।

लालू यादव के रहे वकील

रविशंकर प्रसाद ने अपने राजनीति की शुरूआत छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ की थी। उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करना शुरूकर दी। वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के भी वकील रहे हैं। साथ ही पटना हाईकोर्ट में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के भी वकील रहे हैं।

राजनीतिक जीवन

साल 2000 में रविशंकर प्रसाद ने राजनीति में कदम रखा था। इस दौरान वह पहली बार सांसद चुने गए थे। वहीं साल 2001 में उनको अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला और खान राज्य मंत्री बनाया गया था। इसके बाद वह विधि और न्याय मंत्रालय में भी राज्य मंत्री बने। उनको फास्ट ट्रैक अदालतों के लिए महत्वपूर्ण योगदान का श्रेय जाता है। फिर साल 2006 में रविशंकर प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया और उनको बिहार से दोबारा राज्यसभा भेजा गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments