पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा से बहिर्गमन किया, क्योंकि उनके द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली सहित संशोधनों को शामिल करने की मांग वाले प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने नामंजूर कर दिया। हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री सज्जाद गनी लोन प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद विधानसभा से यह कहते हुये बाहर चले गये, ‘‘मैं अध्यक्ष के जवाब से आश्वस्त नहीं हूं और मेरा मानना है कि वे हमें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।’’
हम आपको बता दें कि प्रश्नकाल के बाद विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करने की तैयारी चल रही थी। तभी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान अनुच्छेद 370 की बहाली सहित उनके द्वारा पेश किए गए संशोधनों की ओर आकर्षित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव को खारिज करने से पहले सदस्य से कहा कि सदन पहले ही विशेष दर्जे के बारे में प्रस्ताव पारित कर चुका है और इस तरह के कदम की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बाद सज्जाद गनी लोन ने बहिर्गमन कर दिया और कहा कि हमारी बात नहीं सुनी गयी।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस? सामने आया उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक दल के नेता सुनील शर्मा ने कहा है कि सज्जाद गनी लोन ने आज अपने पाकिस्तान प्रेम का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के दिमाग में पाकिस्तान का कीड़ा है जो निकलने का नाम नहीं लेता। उन्होंने कहा कि हमने इस व्यक्ति को कुछ समय अपने साथ रख इसे सुधारना चाहा लेकिन यह नहीं सुधरा और आज इसने फिर से अपने पाकिस्तान प्रेम का इजहार किया है।