Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनSambhavna Seth को बुर्का पहनाओ, Sana Khan को मजाक पड़ा महंगा, नेटिजंस...

Sambhavna Seth को बुर्का पहनाओ, Sana Khan को मजाक पड़ा महंगा, नेटिजंस ने लताड़ लगाई

पूर्व अभिनेत्री सना खान अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में सना यूट्यूबर संभावना सेठ को बुर्का पहनने की सलाह देती नजर आ रही हैं। पूर्व अभिनेत्री का यह बयान सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने सना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वीडियो में, सना संभावना को उनके पहनावे के बारे में चिढ़ाते हुए कहती हैं, ‘तुम्हारे पास अच्छी सलवार कमीज़ नहीं है… थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ… संभावना को बुर्का पहनाओ।’ इसके बाद संभावना उन्हें बताती हैं कि उनका वज़न 15 किलो बढ़ गया है और अब उनके कोई भी कपड़े उन्हें फिट नहीं होते।
 

इसे भी पढ़ें: कमल हासन, अजित और जयम रवि के बाद अब Nayanthara ने छोड़ा Lady Superstar का खिताब, अपने फैसले की ये वजह बताई

संभावना को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, ‘लोग हमारे कपड़ों पर नहीं, बल्कि हमारी बातों पर ध्यान देंगे। लोग हमें वैसे ही पसंद करेंगे जैसे हम हैं।’ जबकि कुछ लोगों को सना की टिप्पणी हानिरहित लगी, वहीं अन्य लोगों ने संभावना पर अपनी मान्यताएं थोपने के लिए उनकी आलोचना की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments