हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर्स हुए हैं, जिन्होंने सीरियस एक्टिंग से लेकर कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ है। ऐसे ही एक एक अभिनेता संजय मिश्रा हैं। इमोशनल सीन हो या फिर कॉमेडी संजय मिश्रा ने हर सीन में बखूबी जान डाली है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था, जब संजय मिश्रा गुमनामी की जिंदगी जीने लगे थे। आज यानी की 06 अक्तूबर को अभिनेता संजय मिश्रा अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर संजय मिश्रा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
बिहार के दरभंगा में 06 अक्तूबर 1963 को संजय मिश्रा का जन्म हुआ था। इनके पिता प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो में एक सरकारी कर्मचारी थे। पिता के ट्रांसफर के बाद वह अपने परिवार के साथ बनारस आकर बस गए और फिर उनके पिता दिल्ली चले गए। दिल्ली जाने के बाद संजय मिश्रा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। यहां पर संजय मिश्रा ने 3 साल तक एक्टिंग की बारीकियां सीखी और फिर फिल्मों में आने का सोचा।
गुमनाम रहे संजय मिश्रा
साल 1995 में फिल्म ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ से संजय मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने दिल से, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, राजकुमार, सत्या, अलबेला, साथिया जैसी फिल्मों में काम किया। संजय मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई फिल्मों में काम करने के बाद भी लोग उनका नाम नहीं जानते थे। वहीं उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार वह वह स्टैंड पर खड़े थे।
तभी एक शख्स उनके पास आकर बोला कि आप राजपाल यादव हो ना, मैंने आपकी फिल्म भूल भुलैया देखी है। जिस पर अभिनेता का रिएक्शन शॉकिंग था। अभिनेता ने बताया कि वह कई फिल्मों में काम करने के बाद भी लोगों की नजरों में गुमनाम थे।
इस फिल्म से अभिनेता ने किया कमबैक
एक समय था जब संजय मिश्रा ने एक्टिंग छोड़ दी और ढाबे पर खाना बनाने का काम करने लगे थे। यह बात भी खुद संजय मिश्रा ने रिवील की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी। वह हॉस्पिटल में एडमिट थे फिर वह जैसे ही ठीक होकर घर आए, तो उनके पिता का निधन हो गया। जिसके बाद वह बुरी तरह से टूट गए थे और उन्होंने परिवार और एक्टिंग छोड़ दी। इसके बाद वह ऋषिकेश जाकर बस गए और पैसा कमाने के लिए वहां पर एक ढाबे पर काम करने लगे।
इसके बाद फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उनको खोजा था। फिर संजय मिश्रा ने फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ से कमबैक किया और इस फिल्म से संजय का करियर ट्रैक पर आ गया था। उन्होंने आर्टिस्टिक फिल्मों में काम करने के साथ ही कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया और कई यादगार रोल निभाए हैं। वहीं संजय अब तक करीब 205 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।