Monday, September 1, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयSCO के मंच की सबसे ताकतवर तस्वीर से बदली वर्ल्ड ऑर्डर की...

SCO के मंच की सबसे ताकतवर तस्वीर से बदली वर्ल्ड ऑर्डर की शक्ल, ट्रंप को आ गई अक्ल, अमेरिकी दूतावास के बयान से सब चौंके!

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर एक संदेश जारी कर वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच स्थायी मित्रता की सराहना की है। अमेरिकी दूतावास ने अपनी पोस्ट में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की साझेदारी नई ऊंचाईयों को छूती जा रही है। ये 21वीं सदी का एक परिभाषित संबंध है। इस महीने हम लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। नवाचार, उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक यही हमारे दोनों देशों की जनता के बीच स्थायी मित्रता है। यानी अब अमेरिका की तरफ से मित्रता की बात की जा रही है। इस पोस्ट की टाइमिंग बेहद ही अहम है। यह संदेश ऐसे समय में आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में गले मिलते और कार में एक अनोखी सवारी करते देखे जाने के बाद तियानजिन में अपनी द्विपक्षीय वार्ता कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Modi-Putin Meeting: यूक्रेन जंग पर चर्चा, भारत आने का दिया न्योता, पुतिन-मोदी के बीच वार्ता में आखिर क्या हुई बात, खुद ही देख लें आप

पोस्ट के साथ ही दूतावास ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एक तस्वीर शेयर की है। जिस पर लिखा था कि हमारे दोनों लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है और हमें आगे बढ़ाती है क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की जबरदस्त क्षमता का एहसास करते हैं। यह पोस्ट तियानजिन से आई उन बेहद प्रचारित तस्वीरों के कुछ ही घंटों बाद आई है जिनमें मोदी पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ टहलते और बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने बाद में उन तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हुए। 

इसे भी पढ़ें: डियर फ्रेंड मोदी…पुतिन बोले- आज की मीटिंग के बाद और गहरे होंगे हमारे रिश्ते

इससे पहले, मोदी और पुतिन चीन द्वारा रूसी नेता को उपहार में दी गई ऑरस सेडान में रिट्ज-कार्लटन होटल पहुँचे। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत को “व्यावहारिक” बताया और बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत-रूस संबंधों की गहराई को रेखांकित किया। अमेरिका की यह पहल देशों के साथ बढ़ते आर्थिक तनाव की पृष्ठभूमि में भी सामने आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने चीन-विशिष्ट शुल्कों के साथ-साथ 10 प्रतिशत के सार्वभौमिक टैरिफ लगाए हैं, और हाल ही में नई दिल्ली द्वारा रूसी कच्चे तेल की निरंतर खरीद के कारण भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत तक का भारी कर लगाया है। इन उपायों ने वैश्विक व्यापार को अस्थिर कर दिया है और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की कार्यवाही पर भी इसका असर पड़ा है, जहाँ नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग की पुष्टि करने की कोशिश की थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments