चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ पहुंचे। तीनों नेताओं की हाथ मिलाते और आपस में हल्की-फुल्की बातचीत करते तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने पूरे सम्मेलन का ध्यान खींच लिया। बाद में मोदी और पुतिन को गले मिलते भी देखा गया। इन दृश्यों में एक और दिलचस्प क्षण कैद हुआ, जब मोदी और पुतिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के पास से गुज़रे, उस समय शरीफ चुपचाप सावधान की मुद्रा में नीचे अपने हाथ बांधे हुए खड़े दिखाई दिए। लेकिन मोदी और पुतिन ने उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले भी साझा तस्वीर और भोज के दौरान मोदी और शरीफ़ के बीच दूरी साफ नज़र आई थी।
इसे भी पढ़ें: SCO Summit में प्रधानमंत्री मोदी की गरज! शहबाज शरीफ की मौजूदगी में पहलगाम हमले का उठाया मुद्दा, देखते रह गये चीन-पाकिस्तान
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन स्थल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “तियानजिन में बातचीत जारी! राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचार साझा किए।” इससे तीनों नेताओं के बीच की सहजता और आपसी समझ को उजागर किया गया। हम आपको बता दें कि तियानजिन सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य अस्थिर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद चले “ऑपरेशन सिंदूर” से भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण हैं। भारत-चीन रिश्तों में कुछ नरमी दिख रही है, लेकिन सीमा विवाद अब भी छाया हुआ है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 50% शुल्क लगाकर वैश्विक व्यापार विवाद को और गहरा दिया है।