निर्देशक सूरज बड़जात्या का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के लिए कुछ हटकर फिल्म बनाना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण होता है।
लंबे समय से सलमान खान के साथ काम करते आ रहे बड़जात्या की योजना अभिनेता के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने की थी, लेकिन किरदार को लेकर स्पष्टता नहीं होने के कारण उन्होंने यह विचार फिलहाल टाल दिया।
बड़जात्या और खान ने “मैंने प्यार किया” (1989), “हम आपके हैं कौन..!” (1994), “हम साथ साथ हैं” (1999) और “प्रेम रतन धन पायो” (2015) जैसी फिल्मों में साथ काम किया, जो काफी सफल रहीं।
निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “कुछ विषय ऐसे होते हैं जिन्हें आप आगे नहीं ले जा पाते, आप क्लाइमैक्स नहीं बना पाते या किरदार नहीं गढ़ पाते। ….तो जब तक ये सब चीजें तय नहीं होतीं, तब तक फिल्म बनाना सही नहीं होता।”
उन्होंने कहा. ‘‘मैंने अब तक मुश्किल से सात फिल्म बनाई हैं, लेकिन मैंने तय किया है कि जब तक मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाता, तब तक फिल्म नहीं बनाऊंगा। मुझे खुशी है कि सलमान भाई ने इस मामले में मेरा साथ दिया। आज उनकी उम्र को देखते हुए उनके लिए कुछ प्रासंगिक और नया बनाना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।’’
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर एक साथ दिखे गोविंदा और सुनीता, तलाक की अफवाहों को किया खारिज
सलमान खान ने अपने 30 वर्षों से अधिक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ वर्ष पहले रिलीज हुईं फिल्म जैसे “सिकंदर”, “किसी का भाई किसी की जान”, “राधे”, “दबंग 3” और “रेस 3” को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बावजूद बड़जात्या को खान के करियर को लेकर पूरा भरोसा है और उनके बड़े स्तर पर वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा, “हर किसी के जीवन में ऐसा समय आता है… फर्क सिर्फ इतना है कि वह एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उन पर ज़्यादा ध्यान जाता है। लेकिन हर किसी को गलती करने और उससे सीखने की आज़ादी मिलनी चाहिए। यही जीवन है।”
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बहन Parineeti Chopra की प्रेग्नेंसी पर लुटाया प्यार, जमकर किए कमेंट
बड़जात्या ने कहा, “हमें एक-दूसरे को बढ़ने का अवसर देना चाहिए, इतना कठोर नहीं होना चाहिए। वह एक अच्छे इंसान हैं, बहुत मजबूत हैं और वह बहुत बड़े स्तर पर वापसी करेंगे।”
फिलहा सूरज बड़जात्या और सलमान खान दोनों अपने-अपने आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
बड़जात्या जल्द ही आयुष्मान खुराना और शरवरी अभिनीत एक पारिवारिक फिल्म पर काम शुरू करेंगे, जबकि सलमान खान अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो वर्ष 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood