बॉलीवुड की फेमस अदाकारा सुष्मिता सेन आज यानी की 19 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। सुष्मिता सेन ने महज 18 साल की उम्र में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया था। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं रही। अभिनेत्री हमेशा अपने शर्तों पर खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं। वहीं महज 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस बिन ब्याही मां बन गईं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को सुष्मिता सेन का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस के पिता का नाम शुबीर सेन था, जोकि एक पूर्व भारतीय वायुसेना विंग कमांडर थे। वहीं उनकी मां का नाम सुभ्रा सेन था। वह एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
मिस यूनिवर्स का ताज
वहीं 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता था। इसके बाद साल 1994 में उन्होंने 19 साल की उम्र में भारत देश की पहली मिस यूनिवर्स बनीं। फिलीपींस के पासे में एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था और दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया था। वहीं साल 2016 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की जज भी बनीं।
फिल्मी सफर
साल 1996 में सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दस्तक’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। सुष्मिता सेन को साल 1999 में आई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ से असली पहचान मिली। यह डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म के लिए सुष्मिता सेन को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
पर्सनल लाइफ
साल 2000 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी पहले बेटी रेने सेन को गोद लिया और वह बिन ब्याही मां बन गईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। वहीं साल 2024 में सुष्मिता सेन को आखिरी बार साल आई फिल्म ‘आर्या 3’ में देखा गया था।
डेटिंग लाइफ
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी पर्सनल लाइफ को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की है। फिर चाहे वह एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ क्यों न हो। जब भी मोहब्बत की बात आई, तो उन्होंने उम्र को बाधा नहीं बनने दिया। सुष्मिता ने खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमान शॉल को डेट कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम संजय नारंग, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा और ललित मोदी के साथ जुड़ चुका है।

