शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद | 20 अप्रैल 2025
“स्वच्छता पर है अभिमान, मेरा भारत सबसे महान!” – इसी उद्देश्य के साथ उत्तरांचल भ्रातृ समिति (पंजी), शालीमार गार्डन द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय कृपाल सिंह रावत की पुण्य स्मृति में उनके नाम पर समर्पित मार्ग पर आयोजित किया गया।

इस प्रेरणादायी अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नरेश देवरानी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री गाजियाबाद पप्पू पहलवान, सुमन सती, संरक्षक दलीप सिंह उनियाल तथा अन्य अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति के महासचिव हरीश चंद्र खर्कवाल, सचिव विजय जुगरान, कोषाध्यक्ष नगेंद्र भंडारी और अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ अभियान में भाग लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वच्छता को केवल एक अभियान न मानते हुए उसे नागरिक कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो हमारा क्षेत्र न सिर्फ स्वच्छ बल्कि एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।

उत्तरांचल भ्रातृ समिति द्वारा प्रत्येक रविवार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, जिससे आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा रही है।
कार्यक्रम का समापन स्वर्गीय कृपाल सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया।