Monday, December 29, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयTrump अब पाकिस्तान को बुलेट ट्रेन इंजन देंगे, 3 शर्तें भी रखीं

Trump अब पाकिस्तान को बुलेट ट्रेन इंजन देंगे, 3 शर्तें भी रखीं

पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सहायता रणनीति जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान को एक बड़ा उपहार देने की योजना बना रहे हैं। ट्रम्प ने पाकिस्तान के खस्ताहाल रेल नेटवर्क के लिए उन्नत लोकोमोटिव इंजन उपलब्ध कराने के समझौते की घोषणा की है। बताया जाता है कि यह प्रस्ताव अक्टूबर में अमेरिकी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिकी यात्रा के दौरान दिया गया था। हालांकि, इन उपहारों के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर तीन शर्तें भी लगाई हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan पर पहली बार टूट पड़े इजरायली लोग, टेंशन में भारत!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पाकिस्तान पर मेहरबानियों का सिलसिला जारी है। पाक के खस्ताहाल रेल नेटवर्क के लिए ट्रम्प ने बुलेट ट्रेन इंजन (एडवांस इंजन) देने का लोकोमोटिव ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में आर्मी चीफ आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान 3 शतों के साथ ये ऑफर दिया था।

स्टारलिंक को मंजूरी, रेयर अर्थ खनिज में ज्यादा शेयर

पहली शर्त इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के लाइसेंस को जल्द जारी किया जाए। पाक के दूर-दराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। दूसरी अमेजन, गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी अमेरिकी कंपनियों से 5% डिजिटल सर्विस टैक्स हटा कर कारोबार को आसान किया जाए। तीसरी-बलूचिस्तान में रेयर अर्थ मिनरल के खनन में अमेरिका की हिस्सेदारी को बढ़ाई जाए। अमेरिका को बिक्री के भी ज्यादा हक देने होंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments