उन्नाव में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा था इसी बीच रंग में भंग पड़ गया। उन्नाव में होली मनाए जाने के बीच निकाले जा रहे फाग जुलूस के दौरान बवाल हो गया है। आरोप है कि मुस्लिम क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने अभद्र टिप्पणियां की है। इन टिप्पणियों के कारण उकसाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। वहीं जब पुलिस ने इन उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया।
हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। बता दें कि ये मामला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद कस्बे का है। कस्बे के जोगियाना मोहल्ले में होली के बाद जुलूस निकाला जा रहा था, तभी ये घटना हुई है। इस जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग गाजे-बजाते हुए मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहे थे।
जुलूस निकालने के दौरान ही कुछ लोग शराब पीकर इसमें शामिल हो गए। कुछ घरों पर रंग फेंकते हुए उन्होंने अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घटना के दौरान घटनास्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने माहौल शांत करने के लिए भी कोशिश की। नशे में धुत लोगों ने पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी। पुलिस पर भी फिर पथराव किया गया। कुछ अराजक तत्वों ने हाथापाई भी की। इलाके में स्थिति गंभीर होती देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज के जरिए पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
इस पथराव और झड़प में तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए है। पुलिस ने इस मामले में कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इलाके में फैले तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।