उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नोएडा स्थित आवास पहुंचे और उनकी मां के निधन पर शोक जताया। यह जानकारी स्थानीय सांसद के एक सहयोगी ने दी।
गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का 26 नवंबर को निधन हो गया था।
सांसद के सहयोगी ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने नोएडा के सेक्टर 15-ए स्थित शर्मा के आवास पहुंचे और उन्होंने लगभग आधे घंटे परिजनों के साथ समय बिताया।
उनके मुताबिक, धामी ने डॉ. महेश शर्मा, उनकी पत्नी डॉ. उमा शर्मा तथा परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी।
धामी ने दिवंगत ललिता शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और पूर्व मंत्री अशोक कटारिया भी बृहस्पतिवार शाम शर्मा के आवास पहुंचे और परिवार को संवेदना व्यक्त की।

