भूटान नरेश महाकुंभ में: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार (4 फरवरी) को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने संगम पर आस्था की छलांग लगाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री योगी ने खुद भूटान नरेश के साथ गोता लगाते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीरों में मुख्यमंत्री योगी के साथ भूटान नरेश भी पूरी तरह भगवा रंग में नजर आ रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज को तीर्थस्थलों का राजा बताते हुए एक संस्कृत श्लोक भी लिखा है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज महाकुंभ-2025 प्रयागराज में भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।’
भूटान नरेश ने मां गंगा की पूजा की तथा अक्षय वट और शयनशील हनुमानजी के दर्शन एवं पूजा भी की। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज स्थित ‘डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर’ का भ्रमण किया और महाकुंभ के दिव्य, भव्य एवं डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया।
राजभवन में रात्रि भोज
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांगचुक का स्वागत किया। यहां कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। लखनऊ स्थित राजभवन में भूटान नरेश के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। इसमें भूटानी प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।