गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 स्थित दुर्गा शक्ति पार्क में उत्तरांचल भ्रातृ समिति द्वारा रविवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कारगिल विजय दिवस की शौर्यगाथा को नमन और हरियाली तीज की सांस्कृतिक भावना को समर्पित था। कार्यक्रम का शीर्षक था – “एक पेड़ माँ के नाम – पेड़ लगाओ, हरियाली पाओ; पेड़ लगाओ, प्रदूषण भगाओ”।

समिति के अध्यक्ष नरेश देवरानी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली संवर्धन और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों की भागीदारी रही, जिनमें महिला, पुरुष, युवा और बच्चे – सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। कई प्रतिभागियों ने अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाकर इस मुहिम को व्यक्तिगत स्तर पर आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक दलीप सिंह उनियाल, अध्यक्ष नरेश देवरानी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष नगेंद्र भंडारी, सचिव विजय जुगरान, संगठन सचिव दीपक बिष्ट, लेखा निरीक्षक नीरज बहुखंडी, सह सचिव मुकेश चमोली, सह संगठन सचिव अर्जुन पटवाल, सह कोषाध्यक्ष संदीप नौगाईं, सांस्कृतिक सचिव जनक भट्ट सहित RWA दुर्गा शक्ति पार्क के अध्यक्ष सुरेश तिवारी एवं अन्य विशिष्ट सदस्य अनिल नौटियाल, डी.एस. नेगी, जगदीश सती, और शिप्रा शर्मा भी उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित सदस्यों ने सपरिवार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। आयोजन की सफलता और अनुशासन ने स्थानीय निवासियों में भी जागरूकता और प्रेरणा का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों ने वृक्षों की देखभाल का जिम्मा भी लिया, ताकि ये पौधे आने वाले वर्षों में हरे-भरे वृक्ष बनकर पर्यावरण को संजीवनी प्रदान कर सकें।