Tuesday, December 30, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनWar 2 की असफलता पर फूटा Naga Vamsi का दर्द, बोले- YRF...

War 2 की असफलता पर फूटा Naga Vamsi का दर्द, बोले- YRF पर आंख मूंदकर भरोसा करना बड़ी भूल थी

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार्स वाली अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट थी। ये जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू था, पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब, तेलुगु बाजारों में इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने वाले प्रोड्यूसर नागा वामसी ने ‘वॉर 2’ की असफलता और ‘वाईआरएफ (YRF) पर आंख मूंदकर भरोसा करने’ के बारे में खुलकर बात की है।
आदित्य चोपड़ा सबसे बड़े प्रोड्यूसर हैं, पर…
प्रोड्यूसर नागा वामसी आजकल अपनी तेलुगु फिल्म ‘मास जथारा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। सिथारा एंटरटेनमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर, डायरेक्टर कल्याण शंकर के साथ बातचीत में, उन्होंने ‘वॉर 2’ के फ्लॉप होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
यशराज फिल्म्स पर अपने भरोसे के फेल होने की बात करते हुए नागा वामसी ने कहा: ‘गलतियां तो होती हैं। हर कोई कभी न कभी गड़बड़ करता है। आदित्य चोपड़ा इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्यूसर हैं। एनटीआर और मैंने वाईआरएफ पर आंख बंद करके भरोसा किया, पर ये फेल हो गया।’
 

इसे भी पढ़ें: थक गई हूं, Apoorva Mukhija ने छोड़ी डिजिटल दुनिया, अब करेंगी कुछ नया?

नागा ने कहा, ट्रोलिंग हमें झेलनी पड़ी
इसके अलावा, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘गलती उनकी तरफ से हुई है, लेकिन आलोचना हमें झेलनी पड़ी (हंसते हुए)। हमने फिल्म नहीं बनाई थी! मुझे खुशी है कि हमें जो ट्रोलिंग झेलनी पड़ी, वह कम से कम हमारी बनाई फिल्म के लिए नहीं थी।’
 

इसे भी पढ़ें: Lucky Ali vs Javed Akhtar | लकी अली का जावेद अख्तर पर पलटवार, कहा, ‘कभी मौलिक नहीं रहे’, गरमाया विवाद

वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये की बढ़िया ओपनिंग तो ली, लेकिन नेगेटिव रिव्यूज के चलते इसकी कमाई में जल्दी ही गिरावट आ गई। 400 करोड़ के बजट में बनी ‘वॉर 2’ को कथित तौर पर वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताया गया था।
बता दें कि 2019 में आई ‘वॉर’ की पहली किस्त, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, ने अपने पहले दस दिनों में 245.95 करोड़ रुपये कमाए थे। उस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments