Thursday, July 10, 2025
spot_img
HomeखेलWimbledon 2025: जानें विंबलडन की एक टिकट की कीमत, कौन कराता है...

Wimbledon 2025: जानें विंबलडन की एक टिकट की कीमत, कौन कराता है पूरा टूर्नामेंट?

विंबलडन 2025 में क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं ये टूर्नामेंट अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल, एक बार फिर से नोवाक जोकोविच का जलवा दिखाई दे रहा है। सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में बेहतरीन वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जोकोविच को टेनिस का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। वहीं विंबलडन की बात करें तो ये टेनिस की दुनिया में सबसे पुरस्कृत पुरस्कारों में से एक माना जाता है। विंबलडन चैंपियनशिप में पुरुष एकल जीतने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। 
हालांकि, अगर आप भी विंबलडन देखने पर विचार कर रहे हैं तो जान लीजिए इसके टिकट की कीमत से लेकर अन्य अहम जानकारी।
Wimbledon 2025 की टिकट की कीमत
 विंबलडन के सबसे सस्ते फाइनल टिकट की बात करें तो इसके सबसे सस्ते टिकट का दाम यानी ग्राउंड पास 2,330.85 रुपये का है। कोर्ट नंबर 1 में टिकट के दाम 4,660.69 रुपये है। इसके बाद 6,409.29 रुपये, 6,990.57 रुपये है। वहीं सेंटर कोर्ट को दो अलग-अलग रो के पास के दाम 27,962.28 रुपये और 34,370.30 रुपये है। वहीं सेंटर कोर्ट के टिकट का प्राइज 36,704.68 रुपये है। 
पिछले साल के फाइनल मैच के टिकट की बात करें तो फाइनल मुकाबले की हाईएस्ट कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा थी। ऐसा दावा किया गया था कि ये इतिहास के किसी टेनिस टूर्नामेंट का सबसे महंगा मैच साबित हुआ था। इस बार के टिकट के दाम का भी खुलासा नहीं हुआ है। अगर कोई पूरा टूर्नामेंट देखने की ख्वाहिस रखता है और वह सेंटर कोर्ट की टिकट खरीदता है तो उसको पूरे टूर्नामेंट के लिए 3,26,325.66 रुपये खर्च करने पडेंगे। 
     
Wimbledon 2025 का आयोजन कौन करता है?
साथ ही विंबलडन का आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब के द्वारा आयोजित किया जाता है। ये इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन कोई नेशनल टेनिस एसोसिएशन नहीं करता है। इस क्लब की स्थापना 1868 में हुई थी। टेनिस से पहले इसे क्रॉकेट कहा जाता है। ऑल इंग्लैंड टेनिस व क्रॉकेट क्लब की शुरुआत 6 लोगों ने मिलकर की थी। बाद में इन्हीं ने आगे चलकर 1877 में विबंलडन टूर्नामेंट शुरू किया। आज इस क्लब में 500 मेंबर्स शामिल हैं। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments