विंबलडन 2025 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 10 बार की ग्रैंड स्लैम विमेन्स डबल्स चैंपियन और टेनिस कोर्ट की अनुभवी खिलाड़ी कैटरीना सीनियाकोवा ने अपने डच जोड़ीदार सेम वरबीक के साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने लुइसा स्टेफेनी और जो सैलिसबरी की मजबूत जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 7-6 (7-3) से हराकर प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।
10 जुलाई को सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों सेट बेहद रोमांचक रहे। दोनों सेटों में मुकाबला टाईब्रेक तक गया, लेकिन हर बार सिनियाकोव और वरबीक की जोड़ी ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया और निर्णायक क्षणों में बाजी मारी। फाइनल का समापन भी बेहद शानदार अंदाज में हुआ, जब सिनियाकोवा ने पहले ही मैच पॉइंट पर बेहतरीन फोरहैंड विनर लगाकर खिताबी मुकाबले का अंत किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वो डबल्स फॉर्मेट में दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में क्यों गिनी जाती हैं।
जहां सिनियाकोव के लिए ये एक और बड़ी उपलब्धि रही, वहीं नीदरलैंड के खिलाड़ी सेम वरबीक के लिए ये उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। फाइनल जीतनेके बाद वरबीक ने सेंटर कोर्ट पर भावुक अंदाज में अपने पिता के लिए जन्मदिन का गाना गाकर जश्न मनाया। दर्शकों ने भी तालियों और खुशियों के साथ इस पल को यादगार बना दिया।
Katerina Siniakova and Sem Verbeek, the Mixed Doubles Champions of 2025 🏆 #Wimbledon pic.twitter.com/cWtDZedpJM
— Wimbledon (@Wimbledon) July 10, 2025