Wednesday, December 3, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयYogi Cabinet: यूपी की जेलों की व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, जातीय...

Yogi Cabinet: यूपी की जेलों की व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, जातीय विभेद के प्रावधान होंगे खत्म

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल (प्रथम संशोधन), 2025 को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखने वाली है, जिसे भारतीय जेलों के अंदर जाति-आधारित भेदभाव के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक आदेश के अनुपालन में तैयार किया गया हैसरकार जेल मैनुअल से अंग्रेजों के समय से चलेरहे उन प्रावधानों को खत्म करेगी जो जातीय विभेद पर आधारित हैकैबिनेट नेयूपी जेल मैनुअल (प्रथम संशोधन) 2025′ पर सहमति दे दी हैंसुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले साल यूपी सहित 10 राज्यों को ये संशोधन करने के निर्देश दिए थेमैनुअल में जातीय परंपरा के आधार पर काम के आवंटन, कैदियों के वर्गीकरण में जातीय सामाजिक पृष्ठभूमि से प्रभावित प्रावधान थे, जिससे भेदभाव को बढ़ावा मिल रहा थामसलन अभ्यस्त अपराधियों की परिभाषा में अभी अंग्रेजों के समय इस कैटिगरी में डाली गई जातियां शामिल थीं

इसे भी पढ़ें: योगीराज में घुसपैठियों की उल्टी गिनती शुरू, उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या, बांग्लादेशी खोजे जाएंगे, होगी कार्रवाई

प्रस्ताव के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जेल मैनुअल जिसे मूल रूप से 2022 में अधिसूचित किया गया था में भेदभावपूर्ण भाषा और प्रथाओं को समाप्त करने के लिए कई अध्यायों, नियमों और अनुलग्नकों में लक्षित संशोधन किए जाएँगेये संशोधन कारागार अधिनियम, 1894 की धारा 59 द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत प्रस्तुत किए जा रहे हैं

52 एकड़ में बनेगा अयोध्या में टेंपल म्यूजियम

अयोध्या में संस्कृति एवं पर्यटन के विकास में 52 एकड़ में टेंपल म्यूजियम के रूप में एक नया पन्ना जुड़ेगा। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी फंड (CSR) के तहत टाटा संस इसका निर्माण करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments