Tuesday, March 18, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयउप्र : महराजगंज में घरेलू कलह में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद...

उप्र : महराजगंज में घरेलू कलह में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौकी के पास एक चाय विक्रेता ने मंगलवार की शाम कथित तौर पर घरेलू कलह के चलते पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।

मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत कर युवक को बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का रहने वाला साबिर महराजगंज कलेक्ट्रेट चौकी के पास चाय की दुकान चलाता है। उसका अपनी पत्नी से कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था।
मंगलवार शाम साबिर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। पैसों को लेकर साबिर और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।

मंगलवार को भी दोनों का झगड़ा हुआ था। इसी बीच, साबिर ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद है, जिसमें साबिर ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments