Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएआर रहमान तलाक: कौन हैं एआर रहमान से तलाक लेने वाली सायरा...

एआर रहमान तलाक: कौन हैं एआर रहमान से तलाक लेने वाली सायरा बानो?

Pe9vqqii6zs9mut4hwendhts4wtbz9dcgfymw4iq

ऑस्कर विजेता संगीतकार और गायक एआर रहमान तलाकशुदा हैं। कल रात उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाली खबर देते हुए कहा कि वह अपनी 29 साल पुरानी शादी खत्म कर रही हैं। इस खबर से सिंगर के फैंस को झटका लगा है. सुनने वाले इस बात को पचा नहीं पा रहे थे कि इतने सालों तक साथ रहने के बाद अचानक इस जोड़े ने अलग होने का ऐलान कर दिया.

कौन हैं सायरा बानो?

गायिका सायरा बानो गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं। उनका जन्म 20 दिसंबर 1973 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई सामाजिक एवं सेवा कार्यों में भाग लिया है। मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान से शादी के बाद सायरा बानो ने अपनी निजी जिंदगी को काफी निजी रखा।

 

मां ने दोनों की शादी करा दी

एक इंटरव्यू के दौरान एआर रहमान ने बताया कि उनकी मां ने उनकी शादी सायरा बानो से तय कर दी थी. गायक की मां और बहन सायरा से पहली बार चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर मिलीं। एआर रहमान ने कहा कि उनकी मां सायरा या उनके परिवार को नहीं जानतीं लेकिन सायरा का घर दरगाह से सिर्फ 5 घर की दूरी पर था. सिंगर की मां ने उनके घर जाकर बात की.

दोनों की पहली मुलाकात कहां हुई थी?

ऑस्कर विजेता ने कहा कि वह पहली बार सायरा बानो से उनके जन्मदिन पर मिले थे। ये घटना साल 1995 की है. इसके बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगीं। उस वक्त एआर रहमान ने उनसे अंग्रेजी में पूछा कि क्या वह शादी के लिए तैयार हैं। दोनों के 3 बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।

रहमान और सायरा बानो ने आधिकारिक बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की

 

बीती रात एआर रहमान और सायरा बानो ने आधिकारिक बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की. उनके तलाक के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है। इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments