Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच झड़प, 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच झड़प, 10 नक्सली ढेर

F9d64r8kj4iasydouwmx1sp2ayyuovwpmrdcyvzo

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 10 नक्सली मारे गए हैं. मरगजी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों के शव मिले हैं. साथ ही एके-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किये गये हैं.

ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में घुस आए हैं. इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान नक्सलियों ने मरगजी इलाके में फायरिंग शुरू कर दी.. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से तीन स्वचालित बंदूकें और कई अन्य हथियार बरामद किये गये। अधिकारी ने बताया कि इलाके में डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ चल रही है.

 

 

कहां हुई थी मुठभेड़?

जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है वह जंगल से घिरा हुआ है. पास में पहाड़ हैं. यह मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम और भंडारपदर गांवों के पास जंगलों में डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई।

कांकेर में 5 नक्सली ढेर

गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सली मारे गये थे. पुलिस ने उसके पास से एक एसएलआर और एक 12 बोर राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. रविवार को ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जवानों ने सड़क किनारे तलाशी अभियान के दौरान करीब 4 किलो वजनी आईडी टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments