गुरुवार को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना के बीच संबंध बहुत करीबी हैं. ये रिश्ते मिट्टी, पसीने और मेहनत के रिश्ते हैं। लगभग 180 साल पहले, एक भारतीय गुयाना की धरती पर आया था और तब से, उतार-चढ़ाव के माध्यम से, भारत और गुयाना के बीच संबंध घनिष्ठ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आज दुनिया को आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है- लोकतंत्र पहले, मानवता पहले। डेमोक्रेसी फर्स्ट की भावना हमें साथ मिलकर चलना सिखाती है जबकि ह्यूमेनिटी फर्स्ट की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है। 24 साल पहले मुझे जिज्ञासावश इस खूबसूरत देश में आने का मौका मिला। आज भी गुयाना में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें मुझसे हुई मुलाकात याद होगी।