Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeखेलबीच मंच पर माइक टायसन ने यूट्यूबर जेक पॉल को जड़ा थप्पड़,...

बीच मंच पर माइक टायसन ने यूट्यूबर जेक पॉल को जड़ा थप्पड़, सनसनीखेज वीडियो हो रहा वायरल

दुनिया के महानतम बॉक्सरों में  शामिल माइक टायसन इन दिनों यूट्यूबर जेक पॉल के साथ बॉक्सिंग फाइट को लेकर चर्चा में हैं। ये फाइट भारतीय समयानुसार 16 नवंबर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होनी है। लेकिन उससे पहले इन दोनों का फेस-ऑफ हुआ। दोनों आमने-सामने आए और अपनी फाइट को प्रमोट किया, तभी इस दौरान माइक टायसन ने जेक पॉल को जोरदार तमाचा जड़ दिया। 
माइक टायसन और जेक पॉल अपना-अपना वजन करवाने के बाद आमने-सामने खड़े हु। तभी टायसन ने अपना दायां हाथ उठाया और जेक पॉल के गाल पर जड़ दिया। जैसे ही ये घटना हुई, तुरंत सिक्योरिटी ने स्थिति को काबू में किया और दोनों को अलग कर दिया। 
 
वहीं दूसरी ओर जेक पॉल थप्पड़ लगने के बाद भी जस की तस स्टेज पर खड़े रहे और दावा किया कि उन्हें थप्पड़ से कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भी रोमांच से भर उठे। पॉल ने स्टेज से जाते वक्त ये प्रण लिया कि वो रिंग में माइक टायसन को नॉकआउट करने वाले हैं और कहा कि, टायसन को अब इस दुनिया से चले जाना चाहिए। बता दें कि, उनकी फाइट में दो-दो मिनट के 8 राउंड होंगे। 
फिलहाल, कहा जा रहा है कि माइक टायसन को इस फाइट के लिए 20 मिलियन डॉलर की राशि दी जा रही है। ये रकम भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 128 करोड़ रुपये के बराबर है। दुनियाभर के लोगों को इस फाइट का बेसब्री से इंतजार है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments